समस्तीपुर: महाराष्ट्र के ठाणे के बालकुम इलाके में रुनवाल नाम की एक बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट जोरदार आवाज के साथ रविवार (10 सितंबर) को उस समय नीचे गिर गई जब मजदूर काम करके नीचे आ रहे थे. इस दर्दनाक हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई, जिसमें से चार समस्तीपुर जिला के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर टभका के बरैठा टोला वार्ड संख्या नौ निवासी होरिल दास के पुत्र रुपेश कुमार (25 वर्ष), योगेंद्र दास के पुत्र कारी दास (45 वर्ष), वार्ड संख्या दस निवासी उमेश दास के पुत्र सुनील कुमार दास (22 वर्ष) और धनपत दास के पुत्र मंजेश चौपाल (35 वर्ष) के रूप में हुई थी. बुधवार (13 सितंबर) की सुबह सबका शव गांव पहुंचा.
अंतिम दर्शन के बाद दाह संस्कार के लिए ले गए शव
हादसे के बाद से ही मोहल्ले में तीसरे दिन शाम तक किसी के घर में चूल्हे नहीं जले. चौथे दिन गांव में शव पहुंचते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. गांव की महिलाएं पीड़ित परिवार को संभालते दिखीं. परिवार का कोई सदस्य बोलने की स्थिति में नहीं था. पीड़ित परिवार ने सरकार और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. अंतिम दर्शन के बाद गांव के लोग सारे शव को लेकर दाह संस्कार के लिए चले गए.
शव आने के बाद मृतक मंजेश की गर्भवती पत्नी सुमित्रा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं उसका तीन वर्षीय बेटा आयुष लोगों को निहार रहा था कि आखिर सब लोग रो क्यों रहे हैं. सुनील कुमार दास की गर्भवती पत्नी रजनी कुमारी रोते हुए बार-बार बेहोश हो जा रही थी जबकि दो वर्षीय बेटा आयुष दूसरे की गोद में चुपचाप खामोश बैठा था.
कारी की पत्नी रूपम देवी बार-बार अपने पति को लाने की मांग करते हुए रो रही थी जबकि बेटी अंशु, राधा, अंजलि, बेटा अंकुश एक टक सभी को निहार रहे थे. बताया जाता है कि मृतक रुपेश की शादी चार महीने पहले ही हुई थी. उसकी पत्नी अंजलि का भी रो-रोकर बुरा हाल था. सभी जगहों पर महिलाएं एक-दूसरे को सांत्वना देते हुए खुद भी रो रही थीं.
बता दें कि ठाणे की रुनवाल नाम की नव निर्माणाधीन 40 मंजिला इमारत में रिनोवेशन का काम चल रहा था. इस बहुमंजिला इमारत की छत पर भी वाटर प्रूफिंग का काम चल रहा था. इमारत में काम करने वाले सभी मजदूर काम खत्म कर नीचे जा रहे थे. इसी दौरान लिफ्ट धड़ाम से नीचे गिर गई और यह घटना हो गई.
यह भी पढ़ें- Crime News: 'रात हो गई है... रुक जाते हैं... ', छत पर सोने चले गए पति-पत्नी, बिहार के गया में हो गया खूनी खेल