Samastipur Engineer Died In Bengaluru: समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर माधुरी चौक निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी दिनेश राय के इंजीनियर पुत्र रवि कुमार की मौत बेंगलुरु में शनिवार को संदिग्ध स्थिति में हो गई. उनकी मौत 16वीं मंजिल से नीचे गिरने से हुई है. 34 वर्षीय रवि कुमार बीते दो साल से बेंगलुरु में ऐलहनका इलाके में आरएमजेड गैलरिया अपार्टमेंट में रह रहे थे और एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. वह ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में काम कर रहे थे.
शव देख घर माहौल हुआ गमगीन
सोमवार की दोपहर रवि का शव जैसे ही समस्तीपुर पहुंचा घर माहौल गमगीन हो गया. वहीं परिजनों में चीख पुकार मच गई. शव आने की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में उसे जानने व पहचानने वालों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. इंजिनियर रवि की शादी पिछले साल ही हुई थी और उनकी पत्नी समस्तीपुर में ही रहती है.
घटना को लेकर परिजनों ने कहा कि उन्हें बेंगलुरू के लोगों ने बताया कि शनिवार को उसने 16वीं मंजिल से छलांग लगाई थी. जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं मृतक के चाचा उमेश कुमार राय का दावा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि उसे कंपनी वालों ने हिसाब-किताब करने के लिए बुलाया था. इस बीच उसके 16वीं मंजिल से नीचे कूद जाने की सूचना दी गई. जबकी रवि आत्महत्या कर ही नहीं सकता. उन्होंने कहा है की हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है.
घर वालों को है हत्या का शक
घर पर मौजूद परिजन का कहना है कि अगर रवि ने आत्महत्या की होती तो वह कोई सुसाइड नोट छोड़ा होता, लेकिन उसके कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं उसके पार्टनर भी गायब थे. उन्होंने कहा कि अपार्टमेंट में तीन और लोग भी रहते थे. जो इस घटना के बाद से फरार हैं. उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.
उन्होंने शक जाहिर किया है कि रवि की हत्या की गई है और इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है. वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर परिजनों ने बिहार सरकार और कर्नाटक सरकार से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है. इसके अलावे परिजनों ने बेंगलुरु में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भी आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारी...', तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर नकल करने का लगाया आरोप