Bihar Crime News: 'तुम हमसे शादी करोगी, जान से मरवा देंगे…', बिहार के डॉक्टर पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला
Samastipur News: दलसिंहसराय थाने में मंगलवार को पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
समस्तीपुर: बिहार के एक डॉक्टर पर केस दर्ज हुआ है. एक महिला ने दलसिंहसराय थाने में मंगलवार को आवेदन दिया और चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. महिला ने शहर के व्यापार मंडल रोड स्थित एक हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. रणधीर कुमार पर यह केस किया है. महिला ने डॉक्टर पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर पुलिस को सारी बात बताई है. आरोपी डॉक्टर फरार बताया जा रहा है.
शादी के नाम पर झांसा देने का मामला
महिला ने आवेदन में बताया है कि 29 सितंबर 2021 से वह डॉक्टर के यहां खाना बनाने का काम करने के साथ घर और अस्पताल में सफाई कर अपना परिवार चलाती थी. कुछ दिन काम करने के बाद एक दिन चिकित्सक ने उसका हाथ पकड़ लिया. तरह-तरह का प्रलोभन देने लगा. विरोध करने के बाद छोड़ दिया. पांच अप्रैल 2022 को जब घर में कोई नहीं था तो उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. वह हल्ला करना चाही तो डॉक्टर ने शादी करने की बात कह दी थी.
मामले की हो रही है जांच
पीड़िता ने आगे आवेदन में लिखा है कि 20 जुलाई 2022 को जब उसने शादी की बाद कही तो चिकित्सक ने गुस्से में गाली दी और कहने लगे कि शादी करोगी, तुमको जान से मरवा देंगे. इसके बाद उसने समस्तीपुर में महिला थानाध्यक्ष को आवेदन दिया था. आवेदन की जानकारी के बाद डॉक्टर की पत्नी एक कर्मी अमित कुमार के साथ उसके घर आई और धमकी देने लगी. अमित कुमार ने पिस्तौल तान दी थी. बाल पकड़ कर जबरदस्ती एक सादा स्टाम्प पर उसका हस्ताक्षर करवा लिया. इधर, इस संबध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, 25 महिलाओं का बंध्याकरण कर जानवर की तरह जमीन पर छोड़ा