Bihar Gangrape: समस्तीपुर में दिव्यांग दंपती की नाबालिग बेटी से गैंगरेप, छात्रा का हाथ पैर बांधकर किया कुकर्म
Samastipur Gang Rape: सम्सतीपुर में नवीं की छात्रा को अगवा कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. छात्रा के माता-पिता दिव्यांग हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
![Bihar Gangrape: समस्तीपुर में दिव्यांग दंपती की नाबालिग बेटी से गैंगरेप, छात्रा का हाथ पैर बांधकर किया कुकर्म Bihar Samastipur Gang Rape with minor girl of Divyang couple ann Bihar Gangrape: समस्तीपुर में दिव्यांग दंपती की नाबालिग बेटी से गैंगरेप, छात्रा का हाथ पैर बांधकर किया कुकर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/16/a9e95c23044eb59bf527a766980c6ae917211146235841008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gang Rape With Minor Girl Of Divyang Couple: समस्तीपुर जिला में एक दिव्यांग दंपती की नाबालिग किशोरी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रही है, जहां दो लोगों ने छात्रा के हाथ पैर बांधकर इस कुकर्म को अंजाम दिया और उसे गंभीर स्थिति में छोड़ कर मौके से भाग निकले. पुलिस ने सोमवार (15 जुलाई) को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
छात्रा को अगवा करके खेत में ले गए
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों आरोपियों ने नौंवी की छात्रा को पहले अगवा किया फिर उसके मुंह में कपड़ा बांधकर घर से दूर एक खेत में ले गए, जहां उसका हाथ पैर को रस्सी से बांधकर बारी-बारी से जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद दोनों ने किशोरी को गंभीर हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए.
कई घंटे बाद होश आने पर किशोरी ने किसी तरह अपने हाथ-पैर में बंधी रस्सी को खोला और सुबह घर पहुंची और अपने दिव्यांग माता-पिता को आपबीती सुनाई. जिसके बाद उसके परिजनों ने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद लोगों ने विभूतिपुर थानाध्यक्ष व रोसड़ा एसडीपीओ को मामले की जानककारी दी और उसके बाद मामला दर्ज किया गया.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
पुलिस ने एसडीपीओ के आदेश पर पीड़िता और उसके माता-पिता को खोजकर थाने लाई, जहां उनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि नाबालिग किशोरी केे आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आवेदन में रामबाबू यादव और उसके एक साथी पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)