बिहार में ज्वेलरी शोरूम से 1.50 करोड़ से ज्यादा के आभूषण की लूट, शटर गिराते वक्त पहुंचे बदमाश
Samastipur Jewelery Showroom Loot: मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स की यह घटना है. हथियार के बल पर कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया और फिर बदमाशों ने लूटपाट की.
![बिहार में ज्वेलरी शोरूम से 1.50 करोड़ से ज्यादा के आभूषण की लूट, शटर गिराते वक्त पहुंचे बदमाश Bihar Samastipur Jewelery Showroom Loot of More Than One Crore and 50 Lakh Rupees बिहार में ज्वेलरी शोरूम से 1.50 करोड़ से ज्यादा के आभूषण की लूट, शटर गिराते वक्त पहुंचे बदमाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/29/af87911257ade6e9e186973604b977491709171842623169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बुधवार (28 फरवरी) की देर शाम एक ज्वेलरी शो रूम में अपराधियों ने धावा बोलकर हथियार के बल पर डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के आभूषण लूटकर फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स शोरूम बंद होने के दौरान छह से सात की संख्या में आए बदमाश शोरूम में घुस गए और शटर गिरा दिए. लुटेरे हथियार के बल पर वहां के कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया और वहां रखे करीब सभी आभूषण को लेकर फरार हो गए.
कितने की हुई लूट इसका किया जा रहा आकलन
इस संबंध में एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि दुकान बंद करने के लिए जब दुकान का शटर गिराया जा रहा था, इसी दौरान 6 से 7 की संख्या में बदमाश दुकान के अंदर घुसे और हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि अभी कितने आभूषण की लूट हुई है, इसका आकलन किया जा रहा है.
VIDEO | Here’s what Samastipur ASP Sanjay Kumar Pandey said on the robbery at a jewelry store in the district earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 28, 2024
“Around 8 pm (on Wednesday), when the shutters of ‘Reliance Jewels’ were about to go down, some people armed with weapons entered the shop and took… pic.twitter.com/zFKOxAPvLi
सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है पुलिस
एएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि एक से डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण की लूट बताई जा रही है, लेकिन सही राशि का पता बाद में चलेगा. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. पूरे मामले की जांच की जा रही है. बदमाशों के कुछ सामान भी छूट गए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
जानकारी के अनुसार यह घटना 8 बजे के आसपास की है. दुकान को बंद करने की तैयारी की जा रही थी. इस समय लुटेरों ने धावा बोल दिया. कुछ कर्मियों के साथ मारपीट भी करने की बात कही जा रही है. शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार कांग्रेस के बागी MLA की विधायिका होगी खत्म! विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)