Bihar Samastipur News: समस्तीपुर में खैनी को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भटगामा वार्ड संख्या 27 का है. बीते रविवार (15 सितंबर) की रात करीब एक बजे के आसपास बैजनाथ मिश्र (65 वर्ष) अपने घर के दरवाजे के पास सो रहे थे. इसी दौरान कुछ बदमाश पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. 


घटना को लेकर मृतक बैजनाथ मिश्र के पुत्र हेमंत मिश्र ने बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे जब वह अपनी दुकान बंद कर घर में घुस रहा था तभी पास के ही परमानंद झा का पुत्र लाला झा अपने अन्य साथी के साथ दुकान पर आया और खैनी की पुरिया मांगने लगा. इस पर उसने कहा कि दुकान बंद कर चुका है तो सुबह में खैनी देगा. इसी बात पर लाला झा उसके साथ मारपीट करने लगा. पिस्टल के बट से मारकर सिर फोड़ दिया. 


हेमंत ने कहा कि इस घटना के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में उसने अपना इलाज कराया और घर आकर सो गया. उसके पिता घर के दरवाजे पर एक चौकी पर सो रहे थे. इसी दौरान रात के करीब एक बजे लाला अपने साथी के साथ आया और पिता को गोली मारकर ऑटो से फरार हो गया. घटना के बाद पिता को लेकर वे लोग अस्पताल गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने घटना को अंजाम देकर कर भाग रहे 7-8 बदमाशों में दो को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान भटगामा वार्ड संख्या 27 निवासी देवराज पासवान के पुत्र अभिनंदन उर्फ भुल्ला और सतपाल महतो के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है.


घटना के बाद दुकानदार हेमंत मिश्र के बयान पर पुलिस ने लाला झा, शिवम कुमार, प्रिंस कुमार और अभिनंदन पासवान उर्फ भुल्ला सहित आठ बदमाश को घटना को अंजाम देने का आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने नामजद आरोपितों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ बदमाश अंधेरे में फरार हो गए हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Crime News: नालंदा में बेटे के सामने पिता की हत्या, मछली पकड़ने को लेकर हुआ था विवाद, पीट-पीटकर मार डाला