Watch: स्टेज पर लड़की... हाथ में शराब की बोतल, बिहार में पंचायत समिति सदस्य के पति का ये 'जलवा' देखिए
Samastipur News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मोरवा प्रखंड का बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है.
समस्तीपुर: बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके सेवन और बिक्री पर अर्थदंड के साथ-साथ सजा का भी प्रावधान है, लेकिन सूबे में प्रतिबंधित शराब पीने-पिलाने और चोरी छुपे बिक्री के मामले नहीं रुक रहे हैं. विभिन्न स्थानों पर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है ताकि शराब माफिया पर नकेल कसा जा सके और लोगों को शराब से दूर रखा जा सके, लेकिन इन तमाम प्रयासों को जनप्रतिनिधि ही नाकाम करते नजर आ रहे हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देखने से यह भी पता चल रहा है कि बिहार में आसानी से शराब उपलब्ध है तभी शायद लोगों तक पहुंच जा रही है. वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति के बारे में कहा जा रहा है कि ये मोरवा प्रखंड अंतर्गत हरपुर भिंडी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पति नवीन शाह हैं. वह अमिताभ बच्चन पर बनाए गए गीत "नशा शराब में होती तो नाचती बोतल" पर बार बाला के संग डांस कर रहे हैं. हाथ में शराब की बोतल भी है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
कब का बताया जा रहा है वायरल वीडियो?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताया जाता है कि पंचायत समिति सदस्य के पति नवीन शाह ने विश्वकर्मा पूजा (17 सितंबर) के मौके पर अपने दरवाजे के पास ही डांस का आयोजन करवाया था. आसपास के लोग भी जुटे थे. इसी कार्यक्रम में नवीन शाह ने शराब की बोतल हाथ में लेते हुए डांस किया. स्टेज पर लड़की भी नाचती रही. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो को लेकर कोई शिकायत नहीं
वायरल वीडियो के संबंध में जब ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें वायरल वीडियो नहीं मिला है. इस मामले में कहीं से कोई शिकायत भी नहीं आई है. वायरल वीडियो आने के बाद उसकी जांच कराई जाएगी. सत्यापन के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Nawada News: नवादा में गौतम हत्याकांड का पर्दाफाश, पत्नी किसी और से करती थी प्रेम, इस तरह रची गई साजिश