Sub-Inspector Umesh Tiwari: समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना में डायल 112 में पदस्थापित दारोगा उमेश तिवारी की बिना कपड़े में फोटो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद एसपी विनय तिवारी ने उन्हें लाइन हाजिर किया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन से भी पूरे मामले को लेकर जवाब तलब किया गया है. दारोगा उमेश तिवारी को लाइन हाजिर किए जाने की बात शहर के लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो


दरअसल दलसिंहसराय थाने में डायल 112 पर तैनात दरोगा उमेश तिवारी की कई फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां वह थाना परिसर में अर्धनग्न (गंजी में) होकर थाना पर आई महिला फरयादीयों से फरियाद सुन रहे हैं. इतना ही नहीं इसके साथ कई और फोटो भी इंटरनेट के सोशल मीडिया पर चल रही है, जिसमें दिख रहा है कि वह थाना परिसर में लगने वाले जनता दरबार वाली पोर्टिको में अर्धनग्न कपड़ों में डेस्क के ऊपर दोनों पैर उठा कर बैठे हैं.


उट-पटांग रवैये के कारण सुर्खियों में रहते हैं उमेश तिवारी


फोटो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने उन पर राह चलते लड़कियों को रोककर इधर-उधर टच करने का भी आरोप लगाया है. उसकी भी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. डायल 112 पर तैनात दारोगा उमेश तिवारी दलसिंहसराय में आए दिन अपने उट-पटांग रवैये के कारण सुर्खियों में रहते हैं. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने सोशल मीडिया पर चल रही दारोगा की फोटो को लेकर बताया कि फोटो मेरे संज्ञान में आई है, जिसकी जांच कराई जा रही है. जांच के बाद दारोगा पर उचित कार्रवाई होगी.


सस्पेंड करने की जगह दारोगा को लाइन हाजिर क्यों?


एसपी विनय तिवारी ने उन्हें लाइन हाजिर करते हुए मामले में खानापूर्ति कर दी है. अब सवाल यह उठता है कि इस तरह ओछी हरकत करने वाले दारोगा को सस्पेंड करने की जगह लाइन हाजिर क्यों किया गया? देखने वाली बात होगी कि जिला पुलिस प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करती है.


ये भी पढ़ेंः मधुबनी में आम के लिए कत्लेआम, मां-बेटा को कुदाल से काटकर मार डाला