समस्तीपुर: कप्तान के रूप में जब से एसपी विनय तिवारी ने पदभार ग्रहण किया है ऐसा लग रहा है कि यहां की पुलिस हाईटेक हो गई है. समस्तीपुर की पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्मी गाने, डायलॉग और फिल्मी सीन का सहारा ले रही है. समस्तीपुर पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर चर्चित बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की एक फिल्म का गाना शेयर किया गया है. इसके जरिए पुलिस लोगों से साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक कर रही है.


पुलिस का कहना है कि कोई आपको फोन पर डायमंड रिंग का सपना दिखाए तो आपके दिमाग की बत्ती तुरंत जलनी चाहिए. पुलिस ने यह भी बताया है कि धोखेबाजों द्वारा आवाज बदलकर आपको चूना लगाया जा सकता है. हार को जीत में बदलना है, विधि व्यवस्था हम देख लेंगे. बस आपको फेक एंजल प्रिया से निपटना है.  एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी समस्तीपुर की पुलिस का ये वीडियो री-ट्वीट किया है.



यूजर ने पूछा- दिमाग लाते कहां से हैं महाराज?


बता दें कि समस्तीपुर पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर हजारों फॉलोवर्स हैं. आयुष्मान खुराना वाले वीडियो को देखकर एक यूजर मुकुंद कुमार झा लिखते हैं- "दिमाग की बत्ती जलाइए, फेक कॉल से सावधान रहिए" बहुत अच्छा वीडियो. इतना क्रिएटिव दिमाग लाते कहां से हैं महराज? वहीं प्रभात शेखर लिखते हैं "समस्तीपुर पुलिस के डिजिटल एक्टिव होने से लोगों में काफी जागरूकता पैदा हो रही है."


इससे पहले भी जहां बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का गाना- "यार पहनकर इतना जेवर गहना, तेज हवा से बचकर रहना, गिर जाए तो फिर ना कहना झुमका गिरा रे...", के माध्यम से लोगों को पुलिस ने संदेश दिया था कि "कोई सुने या न सुने, हम आपकी जरूर सुनेंगे. कुछ भी गिरा हो तो नजदीकी थाने में जाकर आप हमें कहें. हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे. समस्तीपुर पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर.


यह भी पढ़ें- Indigo Flight Emergency Landing: पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली जा रही थी इंडिगो की फ्लाइट, सामने आई वजह