Samastipur News: समस्तीपुर में बीते रविवार (22 सितंबर) की रात निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का स्पैन टूटकर धराशायी हो गया. घटना पटोरी के नंदनी लगुनियां रेलवे स्टेशन की है. दो पिलर के बीच स्लैब लगाने का काम चल रहा है. इसी बीच यह घटना हुई है. हालांकि मैनेजर का दावा है कि यह स्पैन गिरा नहीं बल्कि गिराया गया है.


रात में लापरवाही छुपाने की कोशिश?


जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन पुल का स्पैन जैसे ही गिरा तो इसके निर्माण में जुटे नवयुगा इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. वहां पर मौजूद अधिकारी अपने कर्मियों की मदद से रात में ही लापरवाही पर पर्दा डालने की कोशिश में जुट गए. कंपनी के अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से धराशायी स्पैन के मलबे को मिट्टी के अंदर दबा दिया.


'स्लैब में गड़बड़ी के कारण गिराया गया'


कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जोसेफ का कहना है कि उक्त स्लैब में गड़बड़ी आ गई थी, जिसके कारण ही उसे गिराया गया है. स्लैब अपने से टूटकर नहीं गिरा है. बताते चलें कि शाहपुर पटोरी एवं मोहिउद्दीननगर के बीच नंदिनी लगुनियां रेलवे स्टेशन के समीप रेल लाइन के ऊपर इस महासेतु के संपर्क पथ का निर्माण हो रहा है. कुछ माह पूर्व ही इनके पिलर पर स्पैन चढ़ाए गए थे. रविवार की शाम रेल लाइन के उत्तरी हिस्से में दो पिलर पर अवस्थित यह स्पैन गिरकर धराशायी हो गया. अब लोग इस पुल की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं. 


60 फीसद तक पूरा हो गया पुल का काम


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2011 में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु की आधारशिला रखी थी. लगभग 45 किलोमीटर लंबे संपर्क पथ एवं 5.575 किलोमीटर लंबे नदी पुल के निर्माण में कुल 1603 करोड़ रुपये खर्च बोने हैं. अब तक पुल का लगभग 60 फीसद काम ही पूरा हो पाया है. लगभग 1000 करोड रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे रुका नहीं... 'चुनिंदा' लोगों के लिए है 3 महीने का वक्त, पढ़ें काम की खबर