Stones Pelted on Swatantrata Senani Superfast Express: समस्तीपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल (मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड) पर गुरुवार (26 सितंबर) की रात स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्स पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया. इस घटना में एसी कोच के शीशे टूट गए. रात करीब 8 बजकर 45 मिनट के आसपास की यह घटना बताई जा रही है. पत्थरबाजी के चलते ट्रेन के अंदर बैठे कुछ रेल यात्रियों को चोट भी आई है. इसके बाद समस्तीपुर में ही उनका उपचार कराया गया.
45 मिनट की देरी से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची ट्रेन
घटना के बाद समस्तीपुर में कुछ देर ट्रेन रुकने के बाद आगे मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई. बताया जाता है कि ट्रेन समस्तीपुर से खुलने के बाद जैसे ही आउटर सिग्नल पर पहुंची कि उस पर पथराव शुरू हो गया. अचानक हुए पथराव से ट्रेन के अंदर मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई. यह घटना तब हुई जब जीआरपी की एस्कॉर्ट पार्टी ट्रेन के अंदर मौजूद थी. पथराव के बाद लगभग 45 मिनट की देरी से यह ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची.
पैंट्री कार, ए-1 और बी-2 कोच के शीशे टूटे
घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे. पथराव के कारण पैंट्री कार समेत उसके बगल के ए-वन और बी-2 कोच के शीशे टूट गए. साथ ही कई स्लीपर कोच की खिड़कियों पर भी पत्थर लगे थे. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के आगे निकली डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पर भी पथराव की चर्चा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
इस संबंध में सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है. साथ ही उनकी पहचान होने के बाद गिरफ्तारी की भी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस तरह के हादसों और ट्रेनों के डिरेल होने को लेकर लगातार रेलवे पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आज से मैदान में उतरने जा रहे CM नीतीश के खास, क्या है मनीष वर्मा का प्लान? जानें