समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में मंगलवार को तीन छात्र डूब गए. दो की मौत हो गई जबकि एक छात्र को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया. मृत छात्रों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव निवासी उदय कुमार गिरि के पुत्र गोलू कुमार (13 वर्ष) और दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर वार्ड संख्या दो निवासी संजीत महतो के पुत्र संजीव कुमार (15 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मच गया.


खेत में काम करने वालों ने सुनी आवाज


घटना की सूचना मिलते ही दारोगा अश्वथामा अन्य जवान के साथ पहुंचे. हादसे को लेकर बताया जाता है कि दोनों छात्र अपने एक अन्य दोस्त के साथ लंच के समय स्कूल से निकलकर पीछे गोही चौर में बने तालाब में नहाने चला गए. नहाने के क्रम में दोनों गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. छात्रों के चीखने की आवाज सुनकर खेत में काम रहे लोगों ने सभी को पानी में डूबता देख उसे बचाने की जद्दोजहद में जुट गए. तीनों को जब तक पानी से बाहर निकाला गया तब तक दो की मौत हो चुकी थी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: सीएम नीतीश कुमार के मंत्री की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजे गए बिजेंद्र प्रसाद यादव


अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे दोनों छात्र


इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. बताया जाता है कि दोनों छात्र अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे. गोलू मध्य विद्यालय पचपैका में आठवीं कक्षा में पढ़ता था जबकि संजीव डॉ. राम मनोहर उच्च विद्यालय पचपैका में 10वीं कक्षा का छात्र था. दोनों होनहार छात्र थे. मौत की सूचना मिलते ही तालाब किनारे परिजनों सहित ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.


यह भी पढ़ें- In Pics: कैमरे की नजर से देखें दिल्ली में क्या कर रहे हैं नीतीश कुमार, हाथ में गुलदस्ता और सामने 'मिशन 2024'