Train Engine Separated From Coach: समस्तीपुर में सोमवार (29 जुलाई) को एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जहां दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और डब्बा दो भाग में बंट गया. हालांकि घटना में किसी तरह के कोई जान माल की नुकसान नहीं हुई है. घटना पुमरे के समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के खुदीराम बोस पूसा स्टेशन के समीप हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. 


दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी ट्रेन


घटना को लेकर बताया जाता है कि 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन का कपलिंग टूट गया. इसके बाद ट्रेन का इंजन एक बोगी के साथ आगे बढ़ गया वहीं बाकि का डिब्बा गार्ड कोच के साथ पीछे छूट गया. ट्रेन लगभग 100 मीटर से अधिक आगे बढ़ गई. घटना के बाद ट्रेन के लोको पायलट की नजर पड़ी तो देखा की ट्रेन का डब्बा इंजन के बाद वाली बोगी से छुटकर पीछे है और इंजन आगे जा रहा है.


इमरजेंसी ब्रेक लगाकर इंजन को रोका गया


लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए इंजन को रोक कर घटना की जानकारी स्थानीय स्टेशन के साथ-साथ रेल विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद सोनपुर मंडल के कर्मी व अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के अलग हुए इंजन और बोगी के हिस्सों को जोड़ने में कामयाब हुए. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. हालांकि इस घटना में कोई क्षति नहीं पहुंची है. इस दौरान ट्रेन में यात्री सहमे और डरे हुए बैठे रहे. कुछ लोग नीचे उतर कर ट्रेन के ठीक होने का इंतजार करने लगे.


दरअसल टेक्निकल गड़बड़ियों के कारण अक्सर ही ऐसा ट्रेनों में देखा जाता है कि इंजन वाला डिब्बा अन्य डिब्बों से अलग होकर आगे बढ़ जाता है और बाकी ट्रेन पीछे छूट जाती है. हालांकि इससे कोई बड़ी घटना घटित नहीं होती लेकिन कुछ देर के लिए ट्रेन में अफरा-तफरी जरूर मच जाती है. 


ये भी पढ़ेंः