बिहारः छपरा में बालू माफिया ने किया हमला, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल, छापेमारी करने गई थी टीम
पुलिस अवतार नगर थाना क्षेत्र के आमी गांव के पास छापेमारी करने के लिए गई थी. जैसे ही बालू माफिया को इसके बारे में जानकारी मिली उन लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया.
![बिहारः छपरा में बालू माफिया ने किया हमला, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल, छापेमारी करने गई थी टीम Bihar: Sand mafia attack on police in chapra during raid many policemen injured including SHO ann बिहारः छपरा में बालू माफिया ने किया हमला, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल, छापेमारी करने गई थी टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/07/dfb09c2c3be9b9173db72c2c6d66d688_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छपराः बिहार में अवैध तरीके से बालू का धंधा करने वाले माफिया इससे बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार की रात छपरा में बालू माफिया पर कार्रवाई करने गई पुलिस पर हमला हो गया. इस घटना में गरखा थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार और चालक जावेद अख्तर समेत कुल तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई है. आनन-फानन में सबको छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जाता है कि गरखा थानाध्यक्ष दलबल के साथ बालू माफिया की ओर से किए जा रहे धंधे पर रोक लगाने और उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने अवतार नगर के आमी गांव के पास गए थे. इसी दौरान बालू माफिया ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. हमले में थानाध्यक्ष बुरी तरह से जख्मी हो गए. उनके साथ चालक और कई अन्य पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
नेशनल हाईवे पर माफिया कर रहे थे बालू का धंधा
इधर, घायल पुलिसकर्मी और गरखा थाना में पदस्थापित एसआई चंदेश्वर यादव ने बताया कि रात में पुलिस अवतार नगर थाना क्षेत्र के आमी गांव के पास छापेमारी करने के लिए गई थी. इसके साथ ही कई अन्य थानों की पुलिस भी थी. इस दौरान बालू माफिया द्वारा नेशनल हाईवे पर बालू का धंधा किया जा रहा था. जैसे ही बालू माफिया को जानकारी मिली उन लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों पर पत्थर और डंडे बरसाए जाने लगे. थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)