रोहतास: बिहार सरकार ने राज्य में 14 चक्का ट्रकों से बालू ढोने पर रोक लगाया है. लेकिन, बालू माफिया सरकारी आदेश मानने को तैयार नहीं हैं. प्रतिबंध के बावजूद माफिया 14 चक्का ट्रकों से बालू ढो रहे हैं. वहीं, उन्हें ऐसा करने से रोकने पर पुलिस को माफियाओं के गोलियों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले का है, जहां गुरुवार की शाम बालू माफियाओं ने पुलिस प्रशासन पर हमला कर दिया और खनन क्षेत्र में खड़े तकरीबन 30 से अधिक 14 चक्का ट्रक को लेकर भागने में सफल रहे.


इस दौरान बालू माफियाओं की ओर से की जा रही गोलीबारी और पथराव की वजह से वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को मौके से भागना पड़ा. मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह तकरीबन तीन दर्जन 14 चक्का ट्रक अवैध बालू खनन को लेकर जिले नासरीगंज थाना क्षेत्र के पडुरी बालू घाट पहुंचे और अवैध बालू की खुदाई में जुट गए.


इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम को देखकर ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग खड़े हुए. ऐसे में ट्रकों की देखरेख के लिए कुछ पुलिसकर्मियों की मौके पर तैनाती की गई थी. लेकिन शाम होते ही बालू माफिया अपने गाड़ियों को छुड़ाने के लिए वहां पहुंचे और पुलिस पर हमला बोल दिया. हमले के बाद पुलिस जवान भाग खड़े हुए, जिस वजह से बालू माफिया ट्रक लेकर भागने में सफल हुए.


इस मामले में नासरीगंज थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि पुलिस और बालू माफियाओं की झड़प में किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि पुलिस की निगरानी में 30 ट्रक उक्त घाट पर खड़े थे, जिसे ट्रक ड्राइवरों और खलासियों द्वारा छुड़ाने की कोशिश की गई. लेकिन, अधिकांश वाहनों को जब्त कर लिया गया है.


वहीं, नासरीगंज सीओ ने बताया कि पुलिस के साथ हुई झड़प मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वो दोनों लाइनर का काम करते थे. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. उनकी निशानदेही पर घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.