औरंगाबादः पौथु थाना क्षेत्र के सइरा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध तरीके से बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गई पुलिस पर रविवार को ग्रामीणों ने ईंट पत्थर और डंडे से हमला कर दिया. हमले में कुछ पुलिस जवानों के घायल होने की भी बात कही जा रही है. पौथु थाने के एएसआई अलखदेव पांडेय के बयान पर सइरा के आठ ग्रामीणों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
सरकार के दिशा-निर्देश पर पौथु थाने की पुलिस द्वारा बालू के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान बरही बाजार में गस्ती कर रही पुलिस को सूचना मिली कि मदार नदी से एक ट्रैक्टर अवैध तरीके से बालू उत्खनन कर आ रहा है. पुलिस की टीम बराही बाजार से सइरा गांव पहुंची. पुलिस की गाड़ी को देखते ही ट्रैक्टर का चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. इस क्रम ट्रैक्टर चालक ने बालू को आसपास ही गिराकर ट्रैक्टर लेकर भागने की कोशिश करने लगा जिससे उसकी गाड़ी नाले में फंस गई.
एक्टिव हुई पुलिस तो फरार हो गए सभी ग्रामीण
ट्रैक्टर के फंसते ही चालक फरार हो गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को नाले से निकाला और उसे लेकर थाने जा ही रही थी कि ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर ईंट, पत्थर और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस जब एक्टिव हुई तो कार्रवाई होता देख ग्रामीण भाग गए. उसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.
इस मामले में पुलिस ने अवैध तरीके से बालू उत्खनन कर बेचने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. ट्रैक्टर के चालक और मालिक, सइरा गांव के ग्रामीण सुनील तिवारी, अवधेश तिवारी, धीरज तिवारी, पवन तिवारी, विक्की तिवारी, राजेश्वर यादव और सौरभ तिवारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
यह भी पढ़ें-