Bihar Sand Inauguration of Command Control Room: बिहार में अवैध तरीके से बालू खनन पर रोक लगाने के लिए बिहार सरकार एक्शन में दिख रही है. एनडीए सरकार ने दावा किया था कि बिहार से बालू माफिया और अवैध खनन पर पूरी तरह लगाम लगाएगी. अब इस दिशा में कार्रवाई शुरू हो गई है. खान एवं भूतत्व मंत्रालय ने अब आम लोगों से सहायता लेने का निर्णय लिया है. इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. शुक्रवार (21 जून) को नया सचिवालय स्थित मुख्य कार्यालय में कमांड कंट्रोल रूम भी खोला गया. इसका शुभारंभ खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने किया.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम लोगों की मुहिम है कि अवैध तरीके से होने वाले बालू खनन और बालू माफिया पर पूरी तरह लगाम लगाया जाए. इसके लिए हम लोग आम लोगों से भी मदद लेने की दिशा में आगे बढ़े हैं. टोल फ्री नंबर 0612-2215360 जारी किया गया है. कहीं भी अवैध तरीके से खनन हो रहा हो या ओवरलोडिंग बालू की ढुलाई हो रही है तो इस नंबर पर जानकारी दी जा सकती है. जानकारी देने वाले का नंबर और नाम गुप्त रखा जाएगा.
24 घंटे काम करेगा कमांड कंट्रोल रूम
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह कमांड कंट्रोल रूम 24X7 काम करेगा. जैसे ही सूचना मिलेगी वहां पर अधिकारी को भेजा जाएगा. कोई भी अधिकारी लापरवाही करेंगे तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जहां-जहां बंदोबस्ती वाली जगह पर खनन हो रहा है वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन इसके अलावा भी ऑनलाइन कैमरा लगाया गया है. उस कैमरे के दायरे में जो वाहन आएंगे और ओवरलोड दिखेगा तो उनका चालान कार्यालय में उसी वक्त कट जाएगा.
मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पहले अधिसंख्य घाटों से अवैध खनन होते थे. हम लोगों की सख्ती के कारण खनन वाले कुल 891 घाट विभाग के पास हैं जिसमें से 326 घाटों की बंदोबस्ती हुई है. 2024 और 2025 के वित्तीय वर्ष में खान एवं भूतत्व विभाग ने अवैध तरीके से बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. इसमें 6095 छापेमारी हुई है. 3462 वाहन जब्त हुए हैं. 832 प्राथमिकी दर्ज हुई है. 375 गिरफ्तारी हुई है. इस कार्रवाई में 43.44 करोड़ की वसूली की गई है.
यह भी पढ़ें- Shreyasi Singh: पेरिस ओलंपिक के लिए श्रेयसी सिंह का चयन, जमुई विधायक ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड