पटना: एमएलसी चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सभी की नजर अब उम्मीदवारों की घोषणा पर है. आरजेडी (RJD) ने 23 सीटों पर उम्मीदवार का एलान कर दिया है. वहीं, चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी ने भी रविवार को पांच सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इधर, संभावना जताई जा रही है कि बिहार बीजेपी (BJP) भी जल्द ही उम्मीदवारों का एलान कर देगी. हालांकि, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर गेंद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के पाले में डाल दी है.
पार्टी नेतृत्व तय करेगा उम्मीदवार
सांसद संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा कि कल हमने विधान परिषद चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला अध्यक्षों, जिला एवं क्षेत्रीय प्रभारियों के साथ बैठक की थी. आज पटना में बिहार बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई. विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नाम पर मंथन हुआ. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सूची हम लोग केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजेंगे. केंद्रीय आला कमान उम्मीदवारों के नाम तय करेगा.
बीजेपी नेता ने कहा कि औपचारिक रूप से जल्द एलान कर दिया जाएगा कि 12 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार कौन होंगे. विधान परिषद चुनाव एनडीए में बीजेपी, जदयू एवं आरएलजेपी मिलकर चुनाव लड़ रही है. कोशिश है कि संयुक्त रूप से हम लोग नामों की सूची घोषित करें.
ये हो सकते हैं पार्टी के उम्मीदवार
बता दें कि बिहार बीजेपी चुनाव समिति की बैठक रविवार को पार्टी मुख्यालय में संपन्न हुई. बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ है. बिहार एनडीए में बीजेपी 12 सीटों पर विधान परिषद चुनाव लड़ रही है. सूत्रों के अनुसार बेगूसराय से रजनीश कुमार, रोहतास एवं कैमूर से संतोष सिंह, दरभंगा से सुनील चौधरी, पूर्वी चंपारण से बब्लू गुप्ता, समस्तीपुर से अरुण कुमार, किशनगंज से डॉक्टर दिलीप जायसवाल, कटिहार से अशोक अग्रवाल, सहरसा से नूतन सिंह, गोपालगंज से राजीव रंजन सिंह उर्फ गप्पू सिंह, सारण से सच्चिदानंद राय, सीवान से मनोज सिंह हो सकते हैं बीजेपी के प्रत्याशी.
औरंगाबाद से बीजेपी के विधान पार्षद रहे राजन कुमार सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है इसलिए वहां से प्रत्याशी कौन होगा यह साफ नहीं हो पाया है. विधान परिषद की 24 सीटों पर चार अप्रैल को वोटिंग होनी है. सात अप्रैल को नतीजे आएंगे. एनडीए में बीजेपी 12 JDU 11 और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति सकते पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें -