रोहतास: बिहार के रोहतास के नौहट्टा थाना से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित सैप कैंप में मंगलवार को सैप जवान ने अपने ही राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक वैशाली जिला के बेलसर ओपी के पचकैथा गांव निवासी शिवकुमार ओझा (55)वर्ष है. मिली जानकारी अनुसार मृतक जवान तिलौथू में पदस्थापित था. नौहट्टा से सीआरपीएफ कैंप हटने के बाद उक्त कैंप को सैप कैंप बना दिया गया था.


मिली जानकारी अनुसार मृतक जवान ने तिलौथू से ही दस दिनों की छुट्टी ली थी और घर गया था. लेकिन छुट्टी की समाप्ति से तीन दिन पहले ही वह नौहट्टा वापस आ गया. जवान मंगलवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे कैंप पहुंचा. 555 संतरी से बात की और फिर बैरक में जाकर अपना बक्से से बेडिंग और एसएलआर निकाल कर बैठ गया. इसके बाद करीब साढ़े छः बजे सुबह उसने गर्दन में गोली मार ली. गोली जवान का सिर छेदते हुए बाहर निकल गई और उसकी वहीं मौत हो गई.


घटना के समय अन्य जवान नित्यक्रिया में व्यस्त थे. गोली चलते ही कैप में अफरा तफरी मच गयी. एएसपी संजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच किया. एएसपी ने बताया कि जवान मानसिक तनाव में रहता था. जवान की पत्नी भी तीन माह पूर्व आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी , जिसके बाद उनका बेटा नशेड़ी बन गया था, जिसके कारण जवान तनाव में रहता था. जवान की एक बेटी भी है, जिसका विवाह कर दिया गया है.


घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल मृतक जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: राज्य में जमीनी विवाद को खत्म करने की सरकार की नई पहल, जाने सरकार की क्या है नई रणनीति

राज्यसभा उपचुनाव: सुशील मोदी के खिलाफ श्याम रजक को उम्मीदवार बना सकती है आरजेडी