Lok Sabha Election 2024: सारण से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने आरजेडी और लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने लालू यादव के शासन काल की याद दिलाते हुए कहा कि आज भी हर कोई उस दौर को याद करके डरा हुआ है. मुझे नहीं लगता कि अब इतने बड़े राज्य के 14 करोड़ लोग इनके नेतृत्व को स्वीकार करेंगे. राजीव प्रताप रूडी ने शनिवार (06 अप्रैल) को एबीपी न्यूज़ से यह बातें कहीं हैं.


'लालू का शासन याद कर डरते हैं लोग' 


राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जब कोई भी प्रत्याशी आरजेडी का कहीं भी दिखता है तो वो प्रत्याशी नहीं दिखता है, उसके पीठ पर वो भयावह चेहरा दिखता है. बिहार की राजनीति के लिए उस भयावह चेहरे के खिलाफ ही इतना बड़ा अभियान चल रहा है. लालू प्रसाद यादव का नेतृत्व ही आरजेडी के साथ में है, जो भयावह है, डरावना है और यही चेहरा सब के सामने आ जाता है. 


मेरे खिलाफ परिवार के लोगों को उतारते हैं- रूडी


राजीव प्रताप रूडी ने ये भी कहा कि हमारी लड़ाई हमेशा से लालू प्रसाद यादव से रही है. लालू प्रसाद यादव का घर गोपालगंज है, लालू जी बाहर से आते हैं ये मेरी धरती है. हम इसी कमीशनरी के है, लेकिन यहां उनका कुछ नहीं है. पता नहीं वो क्यों दावा करते हैं कि ये मेरे परिवार की सीट है. ये तो जनता की सीट है. मुझे इस बात का अफसोस होता है कि सारण की धरती पर कार्यकर्ता हैं और कैंडिडेट भी हैं. ऐसी क्या मजबूरी है कि हमेशा किसी न किसी परिवार के व्यक्ति को ही मेरे खिलाफ उतारते हैं.


सारण में बीजेपी की जीत का किया दावा


बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप ने कहा कि देश में माहौल तो प्रधानमंत्री जी के पक्ष में है. 400 से ज्यादा हम पार करेंगे ये तो सच्चाई है. ये लड़ाई मेरी नहीं है ये लड़ाई देश के प्रधानमंत्री के समाने लालू प्रसाद और राहुल गांधी को चुनने की है. राष्ट्र के स्वरूप में कौन उभर कर आएगा ये देश की जनता ने लगभग तय कर लिया है. सारण की जनता ने तय कर रखा है कि सारण में बीजेपी की ही विजयी होगी.


ये भी पढ़ेंः Saran News: छपरा में पार्लर जाने के बहाने प्रेमी संग भाग रही थी नई नवेली पत्नी, बीच सड़क पर पति ने...