छपरा : सारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी. पुलिस ने सदर अस्पताल के एसएनसीयू से गायब नवजात शिशु को बरामद कर लिया है. स्थानीय भगवान बाजार थाने में मामले का उद्भेदन करते हुए सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू से चोरी किए गए बच्चे को बरामद कर लिया गया है, साथ ही इसमें शामिल महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.



पुलिस अधीक्षक ने इस बाबत कहा कि गरखा थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासी सुशील कुमार की पत्नी रिंकू देवी जो कि वर्तमान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बथानी में रहती है. बच्चा नहीं होने के कारण वह बच्चे के फिराक में लगातार अस्पताल में रेकी कर रही थी.विगत 23 जनवरी को एसएनसीयू में एक नवजात शिशु होने की जानकारी मिलने पर नवजात बच्चे की मां से रिंकू देवी द्वारा बातचीत की गई बच्चे को दूध पिलाने के बाद मां के वहां से हटने के साथ ही रिंकू देवी ने अपनी मां के साथ मिलकर बच्चे को वहां से गायब कर दिया.



पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले के उद्भेदन को लेकर एसआईटी टीम का गठन किया गया था. अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि पुष्पांजलि सेवा सदन में एक महिला द्वारा एक नवजात बच्चे को भर्ती कराया गया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही थी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से रिंकू देवी के साड़ी की पहचान के आधार पर अनुसंधान करते हुए महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद रिंकू देवी के घर से साड़ी भी बरामद किया गया.



एसपी संतोष कुमार ने बताया कि उक्त महिला  को बच्चा नहीं हो रहा था, जिसके कारण महिला ने ऐसी घटना को अंजाम दिया.उक्त महिला की यह दूसरी शादी है इसके पूर्व भी उसकी शादी हुई थी लेकिन बच्चा नहीं होने के कारण उसके पति ने उसे छोड़ दिया जिसके बाद 23 जनवरी को अपनी मां के साथ मिलकर रिंकू देवी ने इस घटना को अंजाम दिया.एसपी ने कहा कि इस मामले के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिसकर्मी एवं पदाधिकारियों को सम्मानित तथा पुरस्कृत किया जाएगा. पुलिस ने बच्चे को उसके परिवार वालों सौंप दिया. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पूरी टीम का धन्यवाद दिया.