पटना: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraaj Padyatra) के दौरान सारण में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने गुरुवार को आरजेडी (RJD) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दो साल पहले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जैसे आदमी ने झूठा वादा किया कि 10 लाख नौकरी दे देंगे, जबकि हम सब को मालूम है कि ये लोग बिहार को बर्बाद करने वाले लोग हैं, ये नौकरी नहीं देंगे लेकिन उनके झूठे वादे की वजह से आज बिहार में 10 लाख नौकरी की बात हो रही है. आप भी पूछ रहे हैं कि नौकरी का वादा किया था, नौकरी कब दोगे? 


मुद्दों पर वोट कीजिए- प्रशांत किशोर


प्रशांत किशोर ने कहा कि आरजेडी के लोग भी यह कह रहे हैं कि हम दस हजार लोगों को सर्टिफिकेट देंगे. अब नेता झूठ बोल रहा है, ये सबको मालूम है लेकिन बात मुद्दे की हो रही है ये जरूरी है. चुनाव में बात होनी चाहिए रोजगार की, फसल के दामों की, यदि इन बातों की चर्चा नहीं होगी तो बिहार की स्थिति कैसे सुधरेगी? इसके लिए ही जन सुराज का अभियान चला रहें है कि किसी को भी वोट दीजिए, लेकिन वोट देना है शिक्षा पर, रोजगार पर और फसल के मुद्दों पर तभी बिहार की हालत सुधरेगी.


'12-14 घंटे जाकर मजदूरी करते हैं'


आगे चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि जब लोगों से पूछो कि आप वोट क्यों देते हैं तो उनके पास एक ही जवाब होता है कि गांव के सब लोगों ने वोट दिया तो मैंने भी दे दिया. यदि ऐसे ही वोट देते रहें तो आप अपनी हालत देखिए. आपके घर के जवान बच्चें, आपके पति, पिता, किसी के चाचा शहर में एक छोटे कमरे में 4-5 लोग एक साथ रहते हैं. 12-14 घंटे जाकर मजदूरी करते हैं, ओवर टाइम करते हैं और अपना पेट काट कर 6-7 हजार रुपये घर भेजते हैं  वोट देने के दिन राजा बनकर रहेंगे तो पांच साल नेता आपके घर के आगे गिड़गिड़ाएगा और अगर वोट देने के दिन आपने गलती कर दी तो पांच साल तक भिखारी बनकर बैठना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें: Bihar Bahubali: क्राइम का बेताज बादशाह, अपराध की दुनिया में सूरजभान ने रखा कदम तो पिता और भाई ने दे दी थी जान