BPSC Bihar Assistant Recruitment 2022 Last Date To Apply Soon: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कुछ समय पहले असिस्टेंट के पदों (BPSC Assistant Recruitment 2022) भर्तियां निकाली थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी कारण से आपने अभी तक अप्लाई न किया हो तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें. इन पदों (Bihar Government Job) पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2022 है. इन पर आवेदन 07 सितंबर से हो रहे हैं.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
बीपीएससी के इन पदों (Bihar BPSC Assistant Recruitment 2022) पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – onlinebpsc.bihar.gov.in डिटेल्स जानने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – bpsc.bih.nic.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 44 पद भरे जाएंगे.


कौन कर सकता है अप्लाई –
बीपीएससी के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. इन पदों के लिए जहां तक आयु सीमा की बात है तो इनके लिए 21 से 37 वर्ष के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.


देना होगा इतना आवेदन शुल्क –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 600 रुपए देने होंगें. ये शुल्क जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 150 रुपए देने होंगे.


इन पदों पर अगर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आप महीने के 44,900 रुपए से लेकर 142400 रुपए तक वेतन पा सकते हैं. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा यानी प्री और मेन्स एग्जाम के आधार पर होगा. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


RSMSSB CET 2022: राजस्थान कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, ये है लास्ट डेट


DUET 2022: एनटीए ने जारी किया दिल्ली यूनिवर्सिटी पीजी एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल, इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI