Bihar Government Job: बिहार में निकले 10 हजार से अधिक पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, इन स्टेप्स से करें अप्लाई
BTSC Bharti 2022: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन के फीमेल हेल्थ वर्कर पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 01 सितंबर 2022 है. 10 हजार पदों के लिए फॉर्म भरने का ये आखिरी मौका है.
![Bihar Government Job: बिहार में निकले 10 हजार से अधिक पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, इन स्टेप्स से करें अप्लाई Bihar Sarkari Naukri Bihar BTSC Recruitment 2022 10709 ANM Posts apply at pariksha.nic.in last date today 1 september Bihar Government Job: बिहार में निकले 10 हजार से अधिक पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, इन स्टेप्स से करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/2157357f7c7291f060e6564003e4f4ff1661140853308290_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar BTSC ANM Recruitment 2022 Last Date To Apply Today: बिहार (Bihar) में सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का बढ़िया मौका है. यहां फीमेल हेल्थ वर्कर या एएनएम के पदों (Bihar ANM Recruitment 2022) पर बंपर भर्तियां निकली हैं. आज यानी 01 सितंबर 2022 दिन गुरुवार इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC ANM Bharti 2022) के इन बंपर पदों पर अगर आप अभी तक आवेदन न कर पाएं हों तो आज के आज अप्लाई कर दें. बीटीएससी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Bihar Female Health Worker Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 10709 पदों पर भर्ती की जाएगी.
वैकेंसी विवरण -
बिहार बीटीएससी के इन पदों (Bihar BTSC ANM Recruitment 2022) का विवरण इस प्रकार है –
कुल पद – 10,709
जनरल - 3,539 पद
ईबीएस - 868 पद
एससी - 2,188 पद
एसटी - 82 पद
ओबीसी - 2,403 पद
बी.सी - 1,191 पद
बी.सी फीमेल - 438 पद
इन वेबसाइट्स से करें अप्लाई –
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) के एएनएम पदों (Bihar BTSC Auxiliary Nurse Midwives Recruitment 2022) पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं – pariksha.nic.in और btsc.bih.nic.in
योग्यता, आयु सीमा और सैलरी –
- इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफ की डिग्री हो. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट बिहार नर्सिंग एसोसिएशन के साथ रजिस्टर्ड भी हो.
- जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों के लिए आयु सीमा श्रेणी के अनुसार अलग है. मोटे तौर पर कैंडिडेट्स की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी.
- इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 20,000 रुपए तक सैलरी मिलेगी. इसके साथ ही ग्रेड पे 2400 रुपए भी मिलेगा. स्टार्टिंग सैलरी 5200 रुपए है.
- फीमेल हेल्थ वर्कर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपए शुल्क देना होगा. इन पदों पर सेलेक्शन बीटीएससी द्वारा तैयार मेरिट के आधार पर होगा.
ऐसे करें अप्लाई –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pariksha.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर आवेदन लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन फॉर्म भरें.
- एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- फॉर्म का प्रिंट आउट लेना न भूलें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)