Bihar National Health Mission Recruitment 2022 for 4000 Community Health Officer Posts: स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार (State Health Society, Bihar) ने सीएचओ (CHO) पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Bihar NHM Recruitement 2022) के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer) के चार हजार पदों को भरा जाएगा. बिहार के युवाओं के लिए नौकरी का ये बढ़िया अवसर है. अगर आप भी इच्छुक हों तो समय रहते आवेदन कर दें. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू हो गई है.


ऑनलाइन करें अप्लाई -


वे कैंडिडेट्स जो बिहार एनएचएम (Bihar NHM) के कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है -  statehealthsocietybihar.org इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 मार्च 2022 है.


जरूरी जानकारी –


बिहार एनएचएम के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल/कोई और स्टेट नर्सिंग काउंसिल का परमानेंट रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए. फाइनली सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को बिहार नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल पटना (BNRC, Patna) से ज्वॉइनिंग के तीन महीने के अंदर परमानेंट रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा.


कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगा चयन –


चुने हुए कैंडिडेट्स को कांट्रैक्ट बेसिस पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. यही नहीं उन्हें यहां कम से कम 18 महीने काम करना होगा. अगर वे इसके पहले काम छोड़ते हैं तो उन्हें 1,50,000 रुपए डीएचएस को देने होंगे.


सैलरी –


इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को महीने के 20,500 रुपए सैलरी और 15,000 रुपए तक इंसेंटिव हर महीने दिया जाएगा. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Gujarat High Court Recruitment 2022: गुजरात हाईकोर्ट ने सिविल जज के 219 पदों पर मांगे आवेदन, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई 


UK Job Alert: उत्तराखंड पुलिस में कॉन्सटेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं अब इतने दिन