Bihar Police Home Guard Recruitment 2022 PET Round Begins Today: बिहार में सरकारी नौकरी (Bihar Government Job) का बढ़िया अवसर सामने आया है जिसके लिए भर्ती कार्यक्रम अपने अंतिम चरण पर पहुंचने वाला है. यहां कुछ समय पहले होमगार्ड के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली (Bihar Home Guard Recruitment 2022) गई थी और लिखित परीक्षा के बाद आज से इनके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (Bihar Home Guard PET Exam 2022) शुरू हो गई है. बिहार होमगार्ड पदों पर भर्ती के लिए आज से शुरू हुई पीईटी परीक्षा 14 मई 2022 तक चलेगी. यानी परीक्षा की तारीख है 06 मई 2022 दिन शुक्रवार से लेकर 14 मई 2022.
इसके बाद होगा मेडिकल टेस्ट -
पीईटी परीक्षा के लिए जाते समय कैंडिडेट्स को अपने साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी ले जाने होंगे और कोविड नियमों का भी ध्यान रखना होगा. याद रहे आज पीईटी परीक्षा होने के बाद अगले चरण में हेल्थ चेकअप होगा. जो कैंडिडेट्स ये परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए जाना होगा.
क्या है वैन्यू –
बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए पीईटी परीक्षा के लिए स्थान चुना गया है पटना के बिहटा के आनंदपुर का बिहार गृह रक्षा वाहिनी केंद्र. इसके बाद सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को गर्दनीबाग अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. गर्मी को देखते हुए परीक्षा सुबह 6 बजे से आयोजित की जा रही है.
साथ ले जाएं ये जरूरी दस्तावेज –
पीईटी परीक्षा के लिए जाते समय कैंडिडेट्स अपने साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी और स्टांप साइज की दो फोटोग्राफ जरूर ले जाएं. इसके अलावा एजुकेशन, एज और कास्ट से संबंधित सर्टिफिकेट ले जाना भी न भूलें. कोविड अनुरूप व्यवहार करें. मास्क पहनकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.
यह भी पढ़ें: