Bihar SSC CGL Recruitment 2022 Last Date To Apply Extended: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) ने कुछ समय पहले बंपर पदों पर भर्तियों (Bihar SSC CGL Recruitment 2022) का विज्ञापन प्रकाशित किया था. ये भर्तियां कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टेस्ट (Combined Graduate Level Test) के माध्यम से होनी हैं. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा को पास कर लेंगे उनका ही चयन इन पदों के लिए (Bihar Sarkari Naukri) होगा. इस भर्ती को लेकर ताजा अपडेट ये है कि बिहार एसएससी ने सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. अब बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टेस्ट (Bihar Government Job) के लिए 30 मई 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है. फाइनल एप्लीकेशन और फीस 01 जून तक जमा हो जाना चाहिए.  


भरे जाएंगे 2 हजार से अधिक पद –


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (BSSC Bharti 2022) के माध्यम से कुल 2187 पदों पर भर्ती होगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन 14 अप्रैल से शुरू हुए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 17 मई थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –


बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Bihar SSC Recruitment 2022) के इन पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए बिहार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – bssc.bihar.gov.in इससे आप जानकारी पा सकते हैं. अप्लाई करने के लिए onlinebssc.com पर जाएं.


वैकेंसी विवरण –


कुल पद – 2187


सचिवालय सहायक – 1360 पद


प्लानिंग असिस्टेंट – 125 पद


मलेरिया इंस्पेक्टर – 74 पद


डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी – 02 पद


ऑडिटर – 626 पद


कौन कर सकता है अप्लाई –


बिहार एसएससी के इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आयु सीमा 21 से 37 वर्ष है. आरक्षित श्रेणी को छूट मिलेगी.


आवेदन शुल्क कितना है –


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 540 रुपए देने होंगे. जबकि आरक्षित श्रेणी और पीएच कैंडिडेट्स को 135 रुपए देने होंगे.


यह भी पढ़ें:


UP Panchayat Jobs: यूपी में पंचायत सहायक के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 


DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने PG कोर्सेस में आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई, अब इस डेट तक करें अप्लाई, जानें पूरा प्रॉसेस