BPSC 67th Civil Services Exam 2022 Important Notice: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कुछ दिन पहले 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रारंभिक परीक्षा (BPSC Civil Services Prelims 2022) के एडमिट कार्ड जारी किए थे. वे कैंडिडेट्स जो बीपीएससी की ये परीक्षा दे रहे हैं, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड भी कर चुके हैं. इस संबंध में आयोग ने एक जरूरी नोटिस जारी किया है. कमीशन का कहना है कि जिन कैंडिडेट्स के जारी हुए एडमिट कार्ड्स में उनके हस्ताक्षर या फोटोग्राफ धुंधली है या साफ दिखाई नहीं दे रही, उन्हें परीक्षा वाले दिन अपने साथ कुछ जरूरी कागजात लाने होंगे.
आईडी प्रूफ फिर से देना होगा -
परीक्षा वाले दिन कैंडिडेट द्वारा जमा किए गए कागजात और घोषणा पत्र से एडमिट कार्ड के डेटा का मिलान किया जाएगा. इनसे मेल होने के बाद और आईडी के स्तर पर एग्जामिनर के संतुष्ट होने के बाद ही ऐसे कैंडिडेट्स परीक्षा दे सकेंगे.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत –
ऐसे कैंडिडेट्स को सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर घोषणा-पत्र डाउनलोड करके भरना होगा. इसे भरकर और फोटो आदि लगाकर किसी गैजेटेड ऑफिसर से प्रमाणित करना होगा. इसमें कैंडिडेट को हिंदी और इंग्लिश दोनों में साइन करने होंगे.
इसके साथ ही दो रंगीन फोटो भी प्रमाणित करानी होगी. एक फोटो ई-एडमिट कार्ड पर लगानी होगी और दूसरी एग्जामिनर के सामने उसे दी जाने वाली कॉपी में.
आईडी प्रूफ भी ले जाएं –
घोषणा पत्र क साथ ही कैंडिडेट्स को आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, लाइसेंस, पैन कार्ड की फोटोकॉपी भी अटेस्ट करवाकर साथ ले जानी होगी. इसे एग्जामिनर के पास जमा करना होगा. एग्जामिनर आपकी आईडी प्रूफ से लेकर फोटा मिलाने और वैरीफिकेशन करने के बाद आपको परीक्षा देने की अनुमति देगा.
नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: