बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने एक बार फिर से 67वीं बीपीएससी परीक्षा 2021 के लिए कुल सीटों की संख्या बढ़ा दी है. कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन के लिए कुल 68 सीटें बढ़ाई गई हैं. अब कुल सीटों की संख्या 794 हो गई है. इस बारे में बीपीएससी के सेक्रेटरी कम कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशंस अमरेंद्र कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दो और विभागों से सीटें बढ़ाने की याचना के बाद कुल सीटों की संख्या में वृद्धि की गई है.


इन विभागों में बढ़े हैं पद –


इस साल 67वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए करीब 6 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. इनमें से 80 हजार के करीब महिला कैंडिडेट्स हैं. जिन पदों की संख्या बढ़ाई गई है उनमें गृह विभाग के अंतर्गत जेल अधीक्षक के 3 और श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत श्रम प्रवर्तन अधिकारी के 65 पद हैं. दोनों ही विभागों के लिए आयु सीमा 20 और 21 साल तय की गई है.


कई बार बढ़ चुकी हैं वैकेंसी –


आपकी जानकारी के लिए बता दें बीपीएससी परीक्षा के लिए कई बार सीटों की संख्या बढ़ाई जा चुकी है. सबसे पहले इस परीक्षा के लिए 555 सीटें थी, जिन्हें बढ़ाकर 726 किया गया था और अभ 68 सीटों के और जुड़ने से कुल सीटों की संख्या 794 पहुंच गई है.


अब कैंडिडेट्स इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा देंगे.


आगे बढ़ चुकी है परीक्षा की तारीख –


आपकी जानकारी के लिए बता दें बीपीएससी परीक्षा की तारीख कई बार आगे बढ़ाई जा चुकी है. पहले ये परीक्षा 16 दिसंबर को आयोजित होनी थी. फिर उसे रद्द करके 23 जनवरी 2022 कर दिया गया था. अब इस तारीख को भी कैंसिल कर दिया गया है.


इस बार इस परीक्षा के लिए पिछली बार से डेढ़ लाख अधिक आवेदन आए हैं. परीक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें जिसका पता है – bpsc.bih.nic.in


यह भी पढ़ें:


CBSE Class 12 Exams 2021: क्लास 12वीं की बची परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई हुआ सख्त, खत्म की सेम डे इवैल्युएशन पॉलिसी लागू किए नए नियम, जानें डिटेल 


UPSSSC Health Worker Recruitment: यूपीएसएसएसी ने महिला हेल्थ वर्कर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, नौ हजार से ऊपर पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई