Bihar BPSC Head Teacher Exam 2022 Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने बीपीएससी हेड टीचर पदों (BPSC Head Teacher Recruitment 2022) के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है. ये भर्तियां गवर्नमेंट ऑफ बिहार (Government Of Bihar) के एजुकेशन डिपार्टमेंट (Bihar Education Department) के अंतर्गत आने वाले प्राइमरी स्कूलों (Bihar Primary Schools) के लिए हैं. आयोग (BPSC) ने परीक्षा स्थगित करने का कारण नहीं बताया है पर इस बाबत जारी नोटिस में ये साफतौर पर कहा गया है कि कुछ ही समय में नई तारीखों की घोषणा की जाएगी.


इस तारीख को आयोजित होनी थी परीक्षा –
बीपीएससी बिहार हेड मास्टर पदों (Bihar BPSC Head Teacher Recruitment 2022) के लिए परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई 2022 के दिन होना था, जो अब नहीं होगा. परीक्षा स्थगित होने संबंधित नोटिस देखने के लिए कैंडिडेट्स बीपीएससी (Bihar Government Job) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – bpsc.bih.nic.in


भरे जाएंगे 40 हजार से अधिक पद –
बीपीएससी हेड टीचर रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 40,506 पद भरे जाएंगे. इनमें से 13,761 पदों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. ये भी जान लें कि बीपीएससी हेड टीचर भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 28 मार्च 2022 के दिन शुरू हुए थे. कैंडिडेट्स इस परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार के डिटेल को जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Delhi University Recruitment 2022: डीयू के PGDAV College में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्तियां, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई 


PSPCL Recruitment 2022: पंजाब के असिस्टेंट लाइनमैन पदों के लिए जारी हुआ नोटिस, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन