BPSC Head Teacher Bharti 2022: बिहार हेड टीचर भर्ती के लिए फिर खुलेगी एप्लीकेशन विंडो, भरे जाएंगे 40 हजार से अधिक पद
Bihar Head Teacher Recruitment 2022: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने हेड टीचर के 40 हजार से अधिक पदों पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन लिंक फिर से खोलने का फैसला किया है.
Bihar BPSC Head Teacher Recruitment 2022 Application Link To Re-open Soon: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने बीपीएससी हेड टीचर पदों (BPSC Head Teacher Recruitment 2022) के लिए आवेदन लिंक फिर से खोलने का निर्णय लिया है. वे कैंडिडेट्स जो बिहार हेड टीचर वैकेंसीज के लिए अभी तक अप्लाई न कर पाएं हों, वे मौके का फायदा उठाकर इस बार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Bihar Head Teacher Bharti 2022) के जरिए 40 हजार से अधिक पद भरे जाएंगे.
इस तारीख को खुलेगा एप्लीकेशन लिंक -
ये भी जान लें कि ये भर्तियां गवर्नमेंट ऑफ बिहार (Government Of Bihar) के एजुकेशन डिपार्टमेंट (Bihar Education Department) के अंतर्गत आने वाले प्राइमरी स्कूलों (Bihar Primary Schools) के लिए हैं. आयोग (BPSC) इन पदों के लिए एप्लीकेशन लिंक फिर से 09 सितंबर को खोलेगा. 09 सितंबर से लेकर 23 सिंतबर 2022 तक इन पदों के लिए फिर से अप्लाई किया जा सकता है. इसके बाद एडिट विंडो खुलेगी 30 सितंबर 2022 से.
दो बार स्थगित हो चुकी है परीक्षा –
बीपीएससी बिहार हेड टीचर पदों (Bihar BPSC Head Teacher Recruitment 2022) के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन दो बार टल चुका है. परीक्षा से संबंधित हर नोटिस देखने या किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए कैंडिडेट्स बीपीएससी (Bihar Government Job) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – bpsc.bih.nic.in जबकि आवेदन करने के लिए आपको onlinebpsc.bihar.gov.in नाम की वेबसाइट पर जाना होगा.
भरे जाएंगे 40 हजार से अधिक पद –
बीपीएससी हेड टीचर रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 40,506 पद भरे जाएंगे. इनमें से 13,761 पदों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. जिलेवार वैकेंसी का रोस्टर देखने के लिए यहां क्लिक करें. एप्लीकेशन लिंक रीओपेन होने का नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. डिटेल्स देखने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI