Bihar Police SI PET Exam: कल जारी होंगे बिहार पुलिस एसआई पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड, इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
Bihar Police SI and Sergeant Admit Card: बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट पीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल यानी 27 मई को जारी होंगे. इस वेबसाइट से कर सकेंगे डाउनलोड.
BPSSC Bihar Police SI and Sergeant Admit Card For PET Exam To Release Tomorrow: बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विसेस कमीशन (BPSSC Recruitment 2022) द्वारा बीपीएसएससी एसआई पीईटी परीक्षा (BPSSC SI PET Exam) के एडमिट कार्ड कल यानी 27 मई दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे. इस समय के बाद से कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए प्रारूप से एडमिट कार्ड (BPSSC SI PET Exam Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं. वे अभ्यर्थी जिनका चयन पीईटी या फिजिकल फिटनेस टेस्ट (Bihar Police SI Bharti) के लिए हुआ हो, वे बीपीएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट से रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश-पत्र -
बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट पदों के लिए होने वाली पीईटी परीक्षा (Bihar Police BPSSC SI and Sergeant PET Admit Card) के एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद इस वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – bpssc.bih.nic.in
क्या है परीक्षा का शेड्यूल -
ये भी जान लें कि बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट पदों के लिए होने वाली पीईटी परीक्षा का आयोजन जून महीने के पहले हफ्ते में किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए कुल 14856 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2,213 पद भरे जाएंगे. इनमें से पुलिस एसआई के 1998 पद और सार्जेंट के 198 पद हैं.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bpssc.bih.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर उस टैब पर क्लिक करें जहां ‘Bihar Police’ लिखा हो.
- इस पर क्लिक करने पर एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा ‘Download Admit Card of PET for the post of Police Sub Inspector/Sergeant in Bihar Police.’ इस पर क्लिक करें. ऐसा प्रवेश-पत्र जारी होने के बाद होगा.
- इसके बाद अपने डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन आईडी, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड आदि डालें.
- इसके बाद एंटर का बटन दबा दें. इतना करते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट भी निकाल लें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI