BBSSC Mines Inspector Result 2021: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission Recruitment 2022) ने खान निरीक्षक पद (Bihar Mines Inspector Bharti 2022) के लिए हुई लिखित परीक्षा के नतीजे (BSSC Bihar Mines Inspector Result) घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बीएसएससी माइंस इंस्पेक्टर एग्जाम (Bihar Staff Selection Commission Bihar Mines Inspector Exam) दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट (Bihar Sarkari Naukri) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bssc.bihar.gov.in


इतने कैंडिडेट्स का हुआ है चयन –


बिहार माइंस इंसपेक्टर परीक्षा (Bihar Mines Inspector Bharti 2022) के माध्यम से कुल 143 कैंडिडेट्स का चयन अगले राउंड के लिए हुआ है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Bihar Government Job) के माध्यम से कुल 100 पद भरे जाएंगे. बता दें कि इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 10 मई के दिन दो शिफ्ट में और 11 मई के दिन एक शिफ्ट में हुआ था.


इन स्टेप्स से डाउनलोड करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bssc.bihar.gov.in पर.

  • वेबसाइट पर Notice Board नाम के सेक्शन पर जाएं और वहां क्लिक करें जहां लिखा हो – ‘Click Here to View List of Candidates Shortlisted for Counselling वि० स० 01/2021, पद - खान निरीक्षक(अराजपत्रित)’.

  • इस लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Bihar Government Job: बिहार में काउंसलर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए योग्यता से लेकर चयन प्रक्रिया तक सब कुछ


REET 2022: रीट परीक्षा के आवेदनों में सुधार के लिए खुली करेक्शन विंडो, इस तारीख के पहले उठाएं सुविधा का फायदा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI