CSBC Forest Guard And Forester PET Schedule 2020 Released: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल, बिहार (CSBC, Bihar) ने फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर पदों (CSBC Bihar Forest Guard and Forester Recruitment 2020) के लिए पीईटी परीक्षा का शेड्यूल (CSBC Forest Guard & Forester PET Schedule) जारी कर दिया है. बता दें कि ये शेड्यूल फिर से जारी किया गया है. रिवाइज्ड शेड्यूल देखने के लिए कैंडिडेट्स सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – csbc.bih.nic.in यहां से इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.


इस तारीख को इस पते पर पहुंचना है –


सीएसबीसी बिहार फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर पदों के लिए होने वाली पीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को तय तारीख पर नीचे दिए पते पर पहुंचना है.


नोटिस में दी जानकारी के अनुसार फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए पीईटी परीक्षा 19 और 20 अप्रैल 2022 के दिन आयोजित की जाएगी. इसी तरह फॉरेस्टर पदों के लिए परीक्षा 18 अप्रैल 2022 के दिन आयोजित होगी. इस पते पर पहुंचे - संजय गांधी जैविक उद्यान (गेट नंबर 1), जवाहरलाल नेहरू मार्ग, पटना – 800001.


पहले ही जारी हो चुके हैं प्रवेश-पत्र –


बता दें कि सीएसबीसी फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर पदों के लिए एडमिट कार्ड दिसंबर महीने में ही जारी कर दिए गए थे. कैंडिडेट्स वही एडमिट कार्ड अपना रजिस्ट्रेशन आईडी/रोल नंबर/मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ से डाउनलोड कर सकते हैं.


पहले ये परीक्षा जनवरी के महीने में आयोजित होनी थी जो कुछ कारणों से नहीं हो पाई. फॉरेस्ट गार्ड पीईटी शेड्यूल देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. फॉरेस्टर पीईटी शेड्यूल देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Bihar Bumper Vacancies: बिहार में हेड टीचर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, भरे जाएंगे 40 हजार पद, इतनी होगी सैलरी, देखें नोटिस 


Rajasthan Board Exams 2022: अगले हफ्ते से शुरू हो जाएंगी राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं, अच्छे अंक पाने हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल