CSBC Bihar Prohibition Constable Recruitment 2022 Last Date To Apply Today: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल, बिहार (Central Selection Board Of Constable, Bihar) के प्रोहिबिशन कॉन्सटेबल पदों (CSBC Prohibition Constable Recruitment 2022) पर आवेदन करने की लास्ट डेट आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (CSBC Recruitment 2022) पर आवेदन करने की इच्छा रखते हों लेकिन किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाएं हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. इन वैकेंसीज (Bihar Constable Bharti 2022) के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 14 सितंबर 2022 है.


जानें आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां –



  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सीएसबीसी, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bih.nic.in

  • बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड के प्रोहिबिशन कॉन्सटेबल पदों पर आवेदन 13 अगस्त से शुरू हुए हैं और आज इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है.

  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 76 पद भरे जाएंगे.

  • इन पदों की शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.

  • इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.

  • अप्लाई करने के लिए जनरल, बीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपए है.

  • जबकि आरक्षित श्रेणी, महिला उम्मीदवार और थर्ड जेंडर के लिए शुल्क 180 रुपए तय किया गया है.

  • इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन दो चरणों की परीक्षा के बाद होगा.

  • पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जो 100 अंकों की होगी.

  • इसके बाद फिजिकल एबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


 इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई. 


यह भी पढ़ें:


Delhi University Admissions 2022: डीयू के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज खुलेगा पोर्टल, इन तीन स्टेप्स में होंगे दाखिले


UP Lekhpal Bharti 2022: यूपी में जल्द भरे जाएंगे लेखपाल के 4 हजार से अधिक पद, सभी मंडलों से मांगा गया ब्यौरा