CSBC Bihar Prohibition Constable Recruitment 2022 Registration Underway: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल, बिहार (Central Selection Board Of Constable, Bihar) ने प्रोहिबिशन कॉन्सटेबल के पदों (CSBC Prohibition Constable Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (CSBC Recruitment 2022) पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे ऑनलाइन अप्लाई (Bihar Constable Jobs) कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें सीएसबीसी, बिहार (Government Job) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – csbc.bih.nic.in


आवेदन से जुड़ी जरूरी तारीखें –


बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड के प्रोहिबिशन कॉन्सटेबल पदों (CSBC Bihar Prohibition Constable Recruitment 2022) पर आवेदन 13 अगस्त से शुरू हुए हैं और इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 13 सितंबर 2022. अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 76 पद भरे जाएंगे.


क्या है आयु सीमा –


इन पदों की शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. जहां तक एज लिमिट की बात है तो इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.


कितनी एप्लीकेशन फीस देनी होगी –


इन पदों के लिए जनरल, बीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपए है. जबकि आरक्षित श्रेणी, महिला उम्मीदवार और थर्ड जेंडर के लिए शुल्क 180 रुपए तय किया गया है.


कैसे होगा सेलेक्शन –


इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन दो चरणों की परीक्षा के बाद होगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जो 100 अंकों की होगी. इसके बाद फिजिकल एबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. किसी भी बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. 


यह भी पढ़ें:


UP Board News: यूपी बोर्ड क्लास 9 से 12 के छात्र अब बिना आधार नंबर के करा सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानें – क्या है नया नियम? 


AICTE ने पैसे की कमी से जूझ रहे स्टूडेंट्स के लिए किया खास स्कॉलरशिप का एलान, जानें क्या है छात्रवृत्ति पाने का पूरा प्रॉसेस 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI