Kasturba Gandhi School Recruitment 2022: बिहार में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए रोजगार पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां के कस्तूरबा गांधी स्कूलों में कई पद पर भर्ती निकली हैं. इन रिक्तियों की खास बात ये है कि ये सिर्फ महिला कैंडिडेट्स के लिए हैं. केवल चौकीदार या रात्रि प्रहरी के लिए पुरुष कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं बाकी सभी पद के लिए केवल महिला कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकती हैं.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3985 पद पर भर्ती होगी. इसके तहत महिला टीचर, लेखपाल, चौकीदार, कुक जैसे कई पद भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि इन पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसे लिए आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं – www.bepcniyojan.in या www.bepcssa.in.


जरूरी जानकारी


ये भी जान लें कि इन पद के लिए जो नोटिस जारी किया गया है उसमें लिखा है कि आवेदन आज यानी 15 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार से शुरू होंगे. जबकि वेबसाइट के बाहर जहां एप्लीकेशन लिंक दिया है वहां ताजा जानकारी ये है कि एप्लीकेशन लिंक 19 दिसंबर 2022 के दिन जारी किए जाएंगे. अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 06 जनवरी 2023 है.


कौन है आवेदन के लिए योग्य


इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. मोटे तौर पर पांचवी पास से लेकर ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. हर पद के बारे में डिटेल में और अलग-अलग जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं. आयु सीमा 21 से 40 साल है, आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.


कितनी मिलेगी सैलरी


वार्डेन के पद पर सैलरी 15,000 रुपये है. अंशकालिक शिक्षिका के लिए 13,000 रुपये, लेखपाल के लिए 8500 + 2000 रुपये, बाकी सभी पद के लिए सैलरी 6,000 रुपये है. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: चार साल का ग्रेजुएशन करने वाले सीधे कर सकेंगे पीएचडी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI