सहरसा: बिहार के सहरसा में मतदान से ठीक एक दिन पहले सरपंच की गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार देर रात अज्ञात अपराधियों ने सोए अवस्था में सरपंच लक्ष्मी मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सहरसा जिले के डरहार ओपी के नवहट्टा थाना क्ष्रेत्र के रामजी टोला साहपुर की बताई जा रही है.
इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है. परिजनों की मानें तो ललन यादव मृतक सरपंच से अपनी सुरक्षा को लेकर फोर्स की मांग कर रहा था.
जब फोर्स देने से सरपंच ने इनकार कर दिया तब ललन यादव ने धमकी दिया थी कि तुमको गोली मार देंगे और देर रात ललन यादव ने सरपंच की सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. वहीं, इस घटना को लेकर डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि लक्ष्मी मिस्त्री की रामजी टोला में गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है.
इधर, यह भी सूचना है कि जब पुलिस छापेमारी करते हुए आरोपी के पास पहुंची तो उसने पुलिस जवान पर अटैक कर दिया और तीन फायरिंग की और भाग गया.
यह भी पढ़ें-
बिहारः नीतीश के आखिरी चुनाव वाले बयान पर बोले वशिष्ठ नारायण- राजनीति-समाज सेवा करने वाला कभी ‘रिटायर’ नहीं होता
बिहार: कैमूर में महिला ने पड़ोसी के पांच साल के बच्चे की गला काटकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार