पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जन जीवन अस्त व्यस्त है. ठंड के कारण बच्चों के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. पहले तो 11 जनवरी तक स्कूल बंद की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. बेगूसराय और रोहतास में 14 जनवरी तक के लिए स्कूल बंद की तिथि बढ़ाई गई है. वहीं बांका और भागलपुर में 15 जनवरी तक के लिए स्कूल बंद किए गए हैं. हालांकि 15 जनवरी को रविवार है. बुधवार को जिलाधिकारियों ने मौसम के हालात को देखते हुए ये फैसला लिया है. शीतलहर का प्रकोप बच्चों की शिक्षा पर भारी पड़ रहा है. जिन जिलों में 12 तारीख को स्कूल खुलने थे वहां अब 16 जनवरी को स्कूल खुलेंगे. हालांकि इसमें सभी जिले शामिल नहीं हैं.


कब खुल सकते स्कूल?


14 जनवरी को शनिवार है और 15 जनवरी को रविवार है. इसके बाद 16 जनवरी सोमवार को स्कूल खुलने की फिलहाल बात कही गई है. बिहार में मौसम को देखते हुए ही ये फैसला लिया जाएगा कि 16 जनवरी यानी सोमवार को भी स्कूल खोली जाए या नहीं. बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बिहार के कई जिलों का भी जल्द फैसला आ जाएगा. अररिया में पहले ही स्कूल बंद 15 जनवरी तक के लिए निर्धारित किए गए थे. इसके अलावा कैमूर में भी 16 जनवरी को स्कूल खुल सकते हैं. निर्देश पहले ही जारी किया गया है.


बिहार में कड़ाके की ठंड


बिहार में शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है. लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है. जरूरी कार्यों से ही बाहर निकलने की बात कही गई है. हालांकि बीते कुछ दिनों से सूबे के कुछ हिस्से में धूप भी निकला है, लेकिन बर्फीली हवाओं के कारण मौसम शुष्क बना हुआ है. बिहार के जमुई में 11 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश था. हालांकि इसकी तिथि बढ़ी है या नहीं इस पर फिलहाल फैसला नहीं आया है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: क्रिकेट, बैडमिंटन राजनीति का खेल! तेजस्वी यादव हर चीज में रहते हैं एक्टिव, देखें उनका ये अंदाज