पटना: देश भर में कोरोना संक्रमण ने फिर एक बार पांव पसारना शुरू कर दिया है. इस मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार गंभीर है. ऐसे में बुधवार को पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की. बैठक कोरोना संक्रमण के मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा की गई. बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्रकारों से मुखातिब हुए.


इस दौरान उन्होंने बैठक किन मुद्दों पर की गई इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल सूबे में स्कूल-कॉलेजों को बंद करने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक हुई. बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री ने उनके राज्य में कोरोना से उत्पन्न स्थिति की चर्चा की. हमने भी अपनी स्थिति बताई.


सीएम नीतीश ने कहा कि फिलहाल जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनपर ध्यान देना जरूरी है. अभी जो लोग आए हैं, उनमें से कई संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में हम एक-दो दिन में जिला स्तर पर बैठक करने वाले हैं और आज भी बातचीत हुई है कि क्या-क्या करना है. टेस्ट की संख्या बीच में कम कर दी गयी थी, लेकिन अब उसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. रोजाना 70 हजार जांच करने का टारगेट है.


मुख्यमंत्री ने कहा, " अधिकतर जांच आरटीपीसीआर से ही हो, उसके लिए भी बात हो गई है और इंतजाम किया जा रहा है. सभी काम तेजी से हो रहे हैं. साथ ही सभी लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है. भले ही आज हमारे राज्य में स्थिति वैसी नहीं है, जो कई राज्यों में है. लेकिन हमें भी सचेत रहना है."


उन्होंने कहा, " राज्य सरकार की तरफ से सारा काम हो रहा है और हम लोगों को भी सचेत और सजग रखेंगे." कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्कूल-कॉलेज बंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेज सभी चलेंगे, उन्हें रोकने का कोई प्रश्न नहीं है. लेकिन होली के अवसर पर सार्वजनिक तौर पर कार्यक्रम नहीं करना है. ये सभी लोगों को सुझाव दिया गया है. होली का पर्व है, लोग बाहर से घर आते हैं, ऐसे में जागरूक रहना जरूरी है.