Bihar School Examination Board: इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, देखें अंतिम तारीख
कटऑफ मार्क्स को देखकर स्कूल और कॉलेज का चयन किया जा सकता है. हर स्कूल और कॉलेज का कटऑफ दिया गया है. एक छात्र 20 कॉलेज या स्कूल का नाम विकल्प के तौर पर भर सकते हैं.
![Bihar School Examination Board: इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, देखें अंतिम तारीख Bihar School Examination Board Apply online for admission in Inter see last date ann Bihar School Examination Board: इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, देखें अंतिम तारीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/20/d424b3d9e52c85f67d31419b31db07af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः स्कूल-कॉलेजों में इंटर में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. 28 जून तक छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस वर्ष ऑनलाइन ही आवेदन देना होगा. हाई स्कूल में 14 लाख 14 हजार के करीब छात्र इस वर्ष पास हुए हैं. आवेदन के बाद कटऑफ के आधार पर एडमिशन लिया जाएगा. इस संबंध में बिहार बोर्ड की ओर से निर्देश जारी किए जा चुके हैं.
20 कॉलेज/स्कूलों का कर सकते चयन
छात्रों को नामांकन करने के लिए 10वीं का एडमिट कार्ड/मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो, साइन, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा. कटऑफ मार्क्स को देखकर स्कूल और कॉलेज का चयन किया जा सकता है. हर स्कूल और कॉलेज का कटऑफ दिया गया है. एक छात्र 20 कॉलेज या स्कूल का नाम विकल्प के तौर पर भर सकते हैं. आवेदन भरते समय इसे भरना होगा.
इंटरमीडिएट में इस बार 17 लाख दो हजार सीटों पर एडमिशन होगा. बोर्ड की ओर से यह निर्देश जारी किया जा चुका है कि छात्र किसी भी विद्यालय का विकल्प चुनने से पहले वहां के पिछले साल का कटऑफ देख लें.
छात्रों को देना होगा 350 रुपये शुल्क
बिहार बोर्ड की ओर से इंटर में नामांकन के लिए 350 रुपये शुल्क निर्धारित किया है. ऑनलाइन फॉर्म भरने के समय ही भुगतान करना होगा. इसके लिए छात्र नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं. बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन के लिए 6102 वसुधा केंद्रों का चयन किया है. अगर छात्रों को असुविधा होती है तो इस केंद्र से भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जिला निबंधन केंद्रों से भी आवेदन किया जा सकता है.
एक नजर में देखें नामांकन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
- 28 जून है ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख.
- 20 कॉलेज/स्कूल का छात्र भर सकते हैं विकल्प.
- नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान.
- छात्रों को देना होगा 350 रुपये शुल्क.
- कटऑफ के आधार पर लिया जाएगा एडमिशन.
- 10वीं का एडमिट कार्ड/मार्कशीट देना होगा.
- आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और साइन भी जरूरी.
यह भी पढे़ं-
बिहारः शर्मनाक! कागज पर कोविड केयर सेंटर दुरुस्त, डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर रौब दिखाता एंबुलेंस चालक
Bihar Corona: 24 घंटे में 494 मरीज स्वस्थ, एक महीना में 17 गुणा कम हुई नए संक्रमितों की संख्या
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)