Bihar Board Scrutiny 2022: गुरुवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक 2022 (Bihar Board Matric Result 2022) की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. ऐसे में अगर आप अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं तो बोर्ड को स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की ओर से मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए स्क्रूटनी के लिए आवेदन की तिथि घोषित कर दी गई है. जानिए क्या है अंतिम तारीख और कितना देना होगा पैसा.


परीक्षार्थी दो अप्रैल 2022 से स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अंतिम तारीख आठ अप्रैल तक है. इस बीच ही आपको आवेदन करना होगा. स्क्रूटनी के लिए प्रति विषय उन्हें 70 रुपये बतौर शुल्क देना होगा. इसके लिए वेबसाइट पर जाकर लिंक आने पर देखा जा सकता है. शनिवार दो अप्रैल से बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक आ सकता है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार के अगले उपराष्ट्रपति बनने को लेकर अटकलें तेज, पढ़ें राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री को लेकर क्या कहा


दो अप्रैल तक कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन


वहीं, दूसरी ओर बिहार बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा (Bihar Board Compartment Exam 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. वे छात्र जो कंपार्टमेंट परीक्षा (Bihar Board Compartment Exam Registration) के लिए अप्लाई करना चाहते हों और किसी कारण से अभी तक ऐसा न कर पाएं हों वे अब दो अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.


बिहार बोर्ड बारहवीं की कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने स्कूल के माध्यम से एप्लीकेशन भरना होगा. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट inter22spl.biharboardonline.com पर अप्लाई करें. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) अप्रैल के आखिरी हफ्ते में बारहवीं की कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा आयोजित करा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के समय अगर आपको परेशानी होती है तो बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. ये है बोर्ड का हेल्पलाइन नंबर – 0612-2230039.


यह भी पढ़ें- राज्यसभा जाने को लेकर CM नीतीश कुमार के मन में क्या है? बोले- विधायक बन गया, सांसद भी बना और अब...