Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस पद के लिए निकाली वैकेंसी, Walk-in-Interview से होगा चयन
Bihar Board: 21 अगस्त को इंटरव्यू सुबह 11:30 बजे से सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में होगा. जानिए योग्यता और आवेदन के लिए किन कागजातों की जरूरत है.
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की ओर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल (JEE/NEET इत्यादि) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के उद्देश्य से विद्यार्थियों के लिए निशुल्क शिक्षण की व्यवस्था की गई है. ऐसे में स्पोकेन इंग्लिश की कक्षा के लिए अनुभवी शिक्षकों की जरूरत है. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से वैकेंसी निकाली गई है. यह पार्ट टाइम और अनुबंध के आधार पर होगा.
दरअसल, समिति द्वारा दिनांक 12 अगस्त को पीआर-230/2023 के माध्यम से अनुबंध के आधार पर हिंदी एवं अंग्रेजी विषयों के शिक्षकों की सेवाएं प्राप्त करने के लिए सूचना दी गई थी. इसके लिए साक्षात्कार 21 अगस्त को सुबह 11:30 बजे से होना है. इसी क्रम में 21 अगस्त को ही पार्ट टाइम में इंग्लिश स्पोकेन के लिए अंग्रेजी विषय के योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों का भी इंटरव्यू होगा.
प्रति कक्षा के हिसाब से मिलेगा मानदेय
चयनित शिक्षक द्वारा स्पोकेन इंग्लिश की कक्षा छात्रों के लिए पटना कॉलेजिएट एवं छात्राओं के लिए बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में ली जाएगी. एक कक्षा 01 घंटे 30 मिनट की होगी, जिसके लिए शिक्षक को प्रति कक्षा के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा.
क्या होनी चाहिए योग्यता?
आवेदक को अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ आवेदक को किसी सरकारी, प्राइवेट स्कूल या कोचिंग में स्पोकेन इंग्लिश की कक्षा में पढ़ाने का न्यूनतम दो वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए. योग्य अभ्यर्थी का चयन अवधि दो वर्ष के लिए किया जाएगा. दो वर्षों के बाद प्रत्येक वर्ष कार्य संतोषप्रद पाए जाने के आधार पर और आवश्यकता के आधार पर विस्तार किया जा सकेगा.
कहां होगा इंटरव्यू? क्या लेकर जाना होगा?
21 अगस्त को इंटरव्यू सुबह 11:30 बजे से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना, सिन्हा लाइब्रेरी रोड में होगा. इसमें भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को सीवी के साथ सभी अनुभव प्रमाण-पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जाना होगा.
यह भी पढ़ें- Congress Meeting: दिल्ली में बिहार कांग्रेस के नेताओं की बैठक टली, लोकसभा चुनाव से पहले इन दो नेताओं में तकरार?