पटना: बिहार का शिक्षा विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में है. 2024 के कैलेंडर में छुट्टियों को लेकर भारी फेरबदल दिख रहा है. सोमवार (27 नवंबर) को जारी कैलेंडर में जन्माष्टमी, शिवरात्रि की छुट्टी खत्म हो गई है तो वहीं ईद-बकरीद की बढ़ी है. इसको लेकर बीजेपी नीतीश सरकार (Nitish Government) को घेर रही है. छुट्टियों में कटौती को लेकर सियासी बवाल मच गया है. इन सबके बीच पढ़िए एबीपी न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्ट. शिक्षक, शिक्षिकाओं और बच्चों ने अपनी बात कही है.
मंगलवार (28 नवंबर) को एबीपी न्यूज़ की टीम पटना के मीठापुर स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय पहुंची. शिक्षक, शिक्षिकाओं और बच्चों से बातचीत की. सरकारी स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शिक्षा विभाग के फैसले का विरोध किया. अपनी नाराजगी जाहिर की तो वहीं स्कूली बच्चों ने शिक्षा विभाग के फैसले का समर्थन किया है, यह कहते हुए कि स्कूल खुला रहना चाहिए. बालक मध्य विद्यालय के परिसर में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय मीठापुर है.
'तीज, जिउतिया में महिलाओं को होगी दिक्कत'
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए एक शिक्षिका ने कहा कि तीज, जिउतिया में छुट्टी रद्द की गई है. हम महिलाओं को काफी दिक्कत होगी. अन्य शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक संघ के जरिये हम लोग शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलेंगे. रास्ता निकालने का आग्रह करेंगे. अभी 2024 आने में थोड़ा वक्त है. जो स्थिति रहेगी उस हिसाब से कदम उठाएंगे. सरकार हम लोगों को सैलरी देती है इसलिए जो कहा जाएगा वह करना है, लेकिन हम लोगों को क्या दिक्कत हो रही है वह भी देखना चाहिए.
'220 दिन से ज्यादा हो रही स्कूलों में पढ़ाई'
एक शिक्षक ने कहा कि यह जो कहा जा रहा कि साल में 220 दिन पढ़ाई होनी चाहिए इसलिए यह निर्णय लिया गया. शिक्षा के अधिकार अधिनियम का हवाला दिया जा रहा है, लेकिन सच तो यह है कि 220 दिनों से ज्यादा पढ़ाई स्कूलों में होती है. गर्मी छुट्टी भी अब 30 दिन रहेगी जिसमें शिक्षकों को आना है.
बता दें शिक्षा विभाग ने 2024 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है. इसको लेकर बवाल हो रहा है. हिंदू पर्व की कुछ छुट्टियों को रद्द किया गया और कुछ में कटौती की गई है. मुस्लिम पर्व की छुट्टियों को बढ़ाया गया है. 2024 के कैलेंडर में अवकाश की संख्या 60 दिन है.
यह भी पढ़ें- मोहम्मद नीतीश, मो. लालू...! हिंदू पर्वों में छुट्टी की कटौती पर खूब बोले फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह