कटिहार: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (ACS KK Pathak) ने अब कह दिया है कि सुबह 10 से शाम चार बजे तक ही स्कूल चलेगा, लेकिन शिक्षकों से उन्होंने अपील भी की है. दरअसल, शुक्रवार (23 फरवरी) को केके पाठक कटिहार पहुंचे थे. मूसापुर प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों को उन्होंने संबोधित किया.
इस दौरान केके पाठक ने कहा कि सरकार ने तो फैसला कर लिया है. अब तो 10 से 4 तक स्कूल होंगे, लेकिन आप लोग (शिक्षक) 10 बजे के थोड़ा पहले आइए और चार बजे के कुछ देर बाद जाइए. केके पाठक ने कहा कि जो कमजोर बच्चे हैं उस पर जरूर ध्यान दें. उन्होंने साफ कहा कि अगर आठवीं का बच्चा एक पन्ना भी नहीं पढ़ पा रहा है तो सोचने की जरूरत है. ये तो हिंदी की बात है. गणित और विज्ञान की बात ही छोड़िए.
50 फीसद बच्चे अपनी कक्षा के अनुसार दक्ष नहीं
केके पाठक ने कहा कि लगभग 50 फीसद बच्चे अब भी अपनी कक्षा के अनुसार दक्ष नहीं हैं. ऐसे में अगर शिक्षक 10 से 4 बजे तक विद्यालय में पठन-पाठन कार्य से जुड़े रहने के बाद विद्यालय शुरू होने के कुछ देर पहले और विद्यालय छुट्टी होने के कुछ देर बाद तक अपने विद्यालयों के कमजोर छात्र-छात्राओं को मिशन दक्ष के माध्यम से विशेष रूप से शिक्षा दें तो आने वाले दिनों में बेहतर परिणाम आ सकता है.
अपर मुख्य सचिव केके पाठक गुरुवार (22 फरवरी) की देर रात कटिहार पहुंचे थे. आज शुक्रवार को उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद लगभग आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण भी किया. दौरे के दौरान शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ कटिहार जिला अधिकारी रवि प्रकाश भी मौजूद रहे.
बता दें कि एसीएस केके पाठक ने स्कूलों का समय 9 से 5 कर दिया था. इसको लेकर सदन में भी खूब बवाल हुआ. इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि वह इस पर बात करेंगे. उन्होंने सदन में स्कूलों का समय 10 से 4 बजे तक ही रखने की बात कही थी. हालांकि शिक्षा विभाग ने यह आदेश नहीं निकाला कि 10 बजे से चार बजे तक स्कूल चलेंगे. अब कटिहार में केके पाठक ने कहा है कि शिक्षक कुछ देर पहले आ जाएं और कुछ देर बाद जाएं.
यह भी पढ़ें- JDU नेता नरेंद्र नारायण यादव बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए, पंक्ति सुनाते हुए कह गए बड़ी बात