पटना: आज यानी मंगलवार को गर्मी छुट्टी समाप्त हो रही है. कल से पटना जिले के सभी सरकारी स्कूल खुल जाएंगे. लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने टाइमिंग को लेकर नया निर्देश जारी किया है. लू और गर्मी को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों को सुबह 10:45 बजे तक ही खोला जाएगा. डीईओ अमित कुमार ने इससे संबंधित निर्देश सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेज दिया है. जिसमें कहा गया है कि पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल सुबह 6:30 बजे से 10:45 बजे तक खुलेंगे. इसके बाद बच्चों को 10:45 बजे एमडीएम दिया जाएगा. 15 से 30 जून यह निर्देश लागू रहेगा. इसके बाद टाइमिंग में फिर बदलाव हो सकता है.
वहीं, 20 जून तक सभी निजी स्कूल खुल जाएंगे. इसके बाद फर्स्ट टर्म की परीक्षा ली जाएगी. अभी ज्यादातर निजी स्कूल भी मॉर्निंग शिफ्ट में ही खोले जाएंगे. डीईओ अमित कुमार ने कहा कि अधिक तापमान होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने के बाद नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. गर्मी छुट्टी में स्कूल बंद रहने के कारण छात्रों का नामांकन नहीं हो रहा था.
बच्चों के नामांकन के लिए शिक्षा विभाग चलाएगा अभियान
डीईओ अमित कुमार ने बताया कि स्कूल बंद रहने के कारण अभिभावक काफी कम संख्या में स्कूल पहुंच रहे हैं, ऐसे में छात्रों के नामांकन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अभियान चलाया जाएगा. बता दें कि कोरोना के कारण लंबे समय तक स्कूल बंद रहने से काफी संख्या में बच्चे स्कूल से दूर हुए हैं. अब इन बच्चों को फिर से स्कूल लाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से पहल की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Watch: 'पटना की जमीन बेचकर सभी नेताओं को खरीद लूंगी', JDU की पूर्व मंत्री रंजू गीता का ये वीडियो आपने देखा क्या?