गया: बिहार के मुंगेर जिले के बाद अब गया जिले के खिजरसराय प्रखण्ड के सरैया उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके संक्रमित होने की खबर मिलते ही गया जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तत्काल स्कूल को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया हैै. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम सरैया उच्च विद्यालय पहुंच कर सभी शिक्षकों और उस दिन उपस्थित रहे छात्र-छात्राओं का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच करने में जुट गई है.


ग्रामीणों की भी की जा रही जांच


शिक्षक और छात्रों के साथ ही ग्रामीणों की भी जांच कराई जा रही है. कोरोना जांच की प्रक्रिया खिजरसराय प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार के नेतृत्व में शुरू कराई गई है, जिसमें बारी-बारी से सभी की कोरोना जांच की जा रही है.


प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कही ये बात


इस संबंध में खिजरसराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार ने बताया कि प्रिंसिपल के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उस दिन जितने शिक्षक, छात्र-छात्राएं और ग्रामीण स्कूल पहुंचे थे या उनके संपर्क में आए सभी लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की जा रही है. इसके बाद आरटीपीसीआर जांच भी कराई जाएगी.


उन्होंने बताया कि फिलहाल स्कूल परिसर का पूरी तरह से सैनिटाइजेशन करा दिया गया है. अगले आदेश के बाद स्कूल को खोला जाएगा. गौरतलब है कि बिहार सरकार के आदेश के बाद 9 महीने बाद सूबे के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को नवमीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए खोला गया है. लेकिन कोरोना काल में स्कूल खोलना खतरनाक साबित हो रहा है.


यह भी पढ़ें -


शराब के नशे में हंगामा करते दारोगा जी गिरफ्तार, एसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई

कैबिनेट विस्तार पर CM नीतीश कुमार बोले- इतनी देरी पहले कभी नहीं हुई, मैं तो टाइम से कर देता था