पटना: जानलेवा महामारी कोरोना वायरस ने बीते एक साल से पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है. लगभग हर क्षेत्र में इस महामारी ने उथल-पुथल मचा दी. लेकिन वैक्सीन आने के बाद धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. इसी सिलसिले में बिहार में आज से कक्षा एक से लेकर पांच तक के स्कूलों को खोल दिया गया है.


बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले करीब 11 माह से बंद पड़े कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल आज से खोल दिए गए हैं. स्कूलों को कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करना होगा. स्कूलों में 50 फीसद छात्रों की उपस्थिति की ही अनुमति दी गई है. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधान को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.


50 फीसद छात्रों की रहेगी उपस्थिति


जारी निर्देश में कहा गया है कि जहां नामांकित 50 फीसद बच्चे पहले दिन तो 50 फीसद दूसरे दिन विद्यालय में उपस्थित होंगे. वहीं विद्यालय के खोलने से पूर्व कोरोना से बचाव की तैयारी को पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है.


इससे पहले फरवीरी महीने में बिहार में छठी से आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए थे. कोरोना काल में लगभग 10 महीने से बंद स्कूल चार जनवरी से 9वीं से लेकर बारहवीं तक के बच्चों के लिए भी खोल दिए गए थे.


यह भी पढ़ें-


बिहार: मिथिलांचल में 87 साल बाद जल्द शुरू होगा निर्मली-सरायगढ़ रेल खंड