Bihar School Timing News: बिहार में बढ़ती गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के समय को लेकर निर्देश जारी किया है. मंगलवार (09 अप्रैल) को शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया. बिहार के सरकारी विद्यालयों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की गर्मी की छुट्टी रहेगी. छुट्टी के दौरान कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों के लिए स्कूल परिसर में स्पेशल क्लास चलेगा. इसका समय सुबह 8 बजे से 10 बजे तक निर्धारित किया गया है.


शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि विद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षक पूर्वाह्न 8 बजे के पूर्व विद्यालय में आएंगे और विशेष कक्षा संचालन उपरांत विद्यालय से प्रस्थान करेंगे. यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि वार्षिक परीक्षा 2024 में कक्षा 9वीं एवं 11वीं के अन्य उत्तीर्ण विद्यार्थी भी विशेष वर्ग संचालन में आते हैं तो उन्हें भी विशेष कक्षा में शामिल किया जाएगा.


निर्देश दिया गया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक विशेष कक्षा संचालन के पश्चात नये बच्चों का नामांकन की कार्रवाई करेंगे और नामांकित बच्चों का विवरण ई. शिक्षा कोष पर दर्ज कराएंगे. नामांकन के लिए आधार कार्ड जरूरी है. आधार कार्ड निशुल्क बनाने की व्यवस्था माध्यमिक विद्यालय स्तर पर की गई है.


चलता रहेगा साफ-सफाई का कार्य


शिक्षा पदाधिकारी को लिखे गए पत्र में यह भी कहा गया है कि 15 अप्रैल 2024 से 15 मई 2024 (ग्रीष्म अवकाश) की अवधि में हाउस कीपिंग एवं अन्य साफ-सफाई का काम चलता रहेगा. आईसीटी (ICT) कक्षाएं भी 8 बजे से 10 बजे तक चलती रहेंगी. यह इसलिए भी आवश्यक है कि न सिर्फ कंप्यूटर शिक्षण हो, अपितु आईसीटी लैब की साफ-सफाई एवं सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. ऐसा अनुभव रहा है कि ग्रीष्मावकाश में कई स्थानों पर कंप्यूटर की चोरी हुई है.


विद्यालय के लिए अन्य बुनियादी सुविधाओं यथा आधारभूत संरचना, पेयजल आदि को उपलब्ध कराने से संबंधित कार्य भी दिनांक 15 अप्रैल 2024 से 15 मई 2024 (ग्रीष्म अवकाश) की अवधि में चलता रहेगा. 


यह भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में 3-4 दिन हीट वेव की स्थिति नहीं, पटना समेत इन इलाकों में कल से बारिश के आसार