Bihar New School Timing: बिहार में सरकारी विद्यालयों के समय में एक बार फिर से बदलाव किया गया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने नया आदेश जारी किया है. इस नए आदेश के अनुसार एक जुलाई 2024 से सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक सूबे के सभी प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन किया जाएगा. शिक्षकों को पहले की तरह ही विद्यालय शुरू होने से 10 मिनट पूर्व पहुंचना अनिवार्य है.


सप्ताह में करना होगा 45 घंटे काम


शिक्षा विभाग की ओर से जारी नए आदेश में कहा गया है कि निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अनुपालन के लिए प्रति सप्ताह शिक्षकों की न्यूनतम 45 घंटे की कार्य अवधि निर्धारित है. अतः प्रत्येक शिक्षकों को सोमवार से लेकर शनिवार तक प्रतिदिन 7 घंटे 30 मिनट की न्यूनतम  कार्य अवधि का अनुपालन सुनिश्चित करने की बात कही गई है.


पत्र में यह भी कहा गया है कि आवश्यकता पड़ने पर पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए कार्य अवधि प्रधानाध्यापक की ओर से बढ़ाई जा सकती है. संस्कृत बोर्ड और सरकारी उर्दू स्कूलों में एक ही मॉडल टाइम टेबल का पालन किया जाएगा. मिशन दक्ष पहले की तरह जारी रहेगा. इस आदेश में सबसे अहम बात यह है कि प्रतिदिन विद्यालय परिसर, वर्ग कक्ष, रसोईघर एवं शौचालय आदि की साफ-सफाई के निरीक्षण करने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी.


शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को भेजा पत्र


शिक्षा विभाग ने नया आदेश वाला पत्र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ), जिला पदाधिकारी (डीएम) सहित तमाम संबंधित कार्यालयों को भेज दिया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर स्कूल में किसी कक्षा की बोर्ड या सेंटअप परीक्षा चल रही है तो अन्य कक्षाएं स्थगित नहीं की जाएंगी. किसी भी सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने स्तर से विद्यालय के समय सारणी में कोई बदलाव नहीं करेंगे. यदि वह ऐसा करते हैं तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी.


शनिवार को वर्ग 1 से 8 तक की कक्षाएं होंगी बैगलेस


नए आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक शनिवार को वर्ग 1 से 8 तक की कक्षाएं बैगलेस रहेंगी. यानी बच्चों को बैग नहीं लाना होगा. इस दिन सिर्फ सृजनात्मक व गतिविधि आधारित कक्षाएं होंगी. मध्यांतर तक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापन कार्य होगा. भोजनावकाश व मध्यांतर के बाद बाल संसद, सभा, खेलकूद, सृजनात्मक गतिविधि, अभिभावकों के साथ बैठक (क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ शनिवार को) आयोजित की जाएगी. जिस माह में पांचवा शनिवार आएगा उस शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पिछले सभी शनिवार में बच्चों द्वारा निर्मित सामग्रियों व गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा एवं समीक्षा करते हुए शिक्षकों द्वारा आकलन व मूल्यांकन कार्य किया जाएगा.


प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए घोषित समय सारणी



  • विद्यालय शुरू होने का समय - सुबह 9 बजे

  • प्रार्थना/योगाभ्यास/ड्रिल - 9:00 से 9:15 बजे तक

  • पहली घंटी - 9:15 से 9:55 बजे तक

  • दूसरी घंटी - 9:55 से 10:35 बजे तक

  • तीसरी घंटी - 10:35 से 11:15 बजे तक

  • चौथी घंटी - 11:15 से 11:55 बजे तक

  • मध्याह्न भोजन एवं मध्यांतर - 11:55 से 12:35 बजे तक

  • पांचवीं घंटी - 12:35 से 1:15 बजे तक

  • छठी घंटी - 1:15 से 1:55 बजे तक

  • सातवीं घंटी - 1:55 से 2:35 बजे तक

  • आठवीं घंटी - 2:35 से 3:15 बजे तक

  • मिशन दक्ष एवं विशेष कक्षाओं का संचालन - 3:15 से 4:00 बजे तक

  • वर्ग 1 व 2 को छोड़कर वर्ग 3 से 12वीं तक के बच्चों के होम वर्क को चेक करना, पाठ-टीका तैयार करना एवं साप्ताहिक मूल्यांकन के आधार पर छात्र-छात्राओं का प्रोफाइल तैयार करना आदि - 4 से 4:30 बजे तक

  • प्रधानाध्यापक व शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों की छुट्टी - 4:30 बजे


यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में 7 लोगों से CBI का सवाल-जवाब जारी, क्या-क्या पूछा गया? जानें